'हिंसा किसी भी रूप में हो...', पहलगाम टेरर अटैक के दो दिन बाद फेमस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
Friday, Apr 25, 2025-12:08 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिसके बाद पूरे देश में गुस्सा और आक्रोश का माहौल है। इस हमले की कड़ी निंदा की जा रही है, और बॉलीवुड सेलेब्स भी आतंकवाद के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। कुछ पाकिस्तानी सेलेब्स ने इस हमले की निंदा की है, जिनमें फवाद खान, हानिया आमिर और मावरा होकेन शामिल हैं। लेकिन पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस, जो शाहरुख खान के साथ भी काम कर चुकी है, माहिरा खान इस पर चुप थीं, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा था।
माहिरा खान का दुखी रिएक्शन
पहलगाम हमले के दो दिन बाद माहिरा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'हिंसा दुनिया में जहां भी हो, किसी भी रूप में हो, यह कायरता भरा काम है। पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।' माहिरा के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर सवाल उठने लगे। कई लोगों ने यह कहा कि उन्होंने देर से प्रतिक्रिया दी और इस मुद्दे पर पहले कुछ क्यों नहीं कहा।
माहिरा खान का बॉलीवुड करियर
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो माहिरा खान फिलहाल किसी बॉलीवुड प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' से डेब्यू किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इसके बाद वह बॉलीवुड में किसी फिल्म में नजर नहीं आईं। फिलहाल, कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान के कलाकारों पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया है, और फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल भी अब भारत में रिलीज नहीं होगी।
माहिरा खान का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, और कई लोग उनसे जल्दी प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहे थे।