24 घंटे के अंदर भारत में दोबारा बैन हुए पाकि सेलेब्स के इंस्टा अकाउंट्स, AICWA की अपील के बाद सरकार ने तुरंत लिया एक्शन
Thursday, Jul 03, 2025-12:47 PM (IST)

मुंबई. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, भारतीय सरकार ने एक बार फिर से पाकिस्तानी कलाकारों और मीडिया चैनलों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिबंध (बैन) लगा दिया है। इससे पहले देश में कुछ पाकिस्तानी सेलिब्रिटी जैसे फवाद खान, माहिरा खान, मावरा होकेन और हानिया आमिर के इंस्टाग्राम अकाउंट्स से बैन हट गया था, जिससे सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। लेकिन अब, सरकार ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 3 जुलाई को इन अकाउंट्स को फिर से ब्लॉक कर दिया।
पाक सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन उस समय लगा, जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में गंभीर तनाव पैदा हो गया। इस हमले में कई भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद, भारत सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाते हुए पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया था। इस ऑपरेशन के बाद ही भारत में पाकिस्तानी कलाकारों, चैनलों और यूट्यूब अकाउंट्स को प्रतिबंधित कर दिया गया था।
PRESS RELEASE
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAOfficial) July 2, 2025
Date: 2nd July 2025
From: All Indian Cine Workers Association (AICWA)
Subject: Urgent Appeal to Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi Ji Regarding the Reappearance of Pakistani Artists’ Social Media & Channels in India – AICWA Demands Immediate and… pic.twitter.com/YQf0d6wZRz
सोशल मीडिया पर फिर दिखे पाक स्टार्स के अकाउंट
बावजूद इसके, 2 जुलाई को भारतीय यूजर्स ने देखा कि माहिरा खान, सबा कमर और हानिया आमिर जैसे पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में एक बार फिर से एक्टिव दिखाई देने लगे। सोशल मीडिया पर इसे लेकर यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की और सवाल उठाने लगे कि जब बैन लागू है तो ये अकाउंट्स कैसे दिख रहे हैं?
AICWA ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी
इस मुद्दे पर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने भी सख्त रुख अपनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। उन्होंने मांग की कि जिन पाकिस्तानी सेलेब्स के अकाउंट्स भारत में फिर से दिख रहे हैं, उन्हें तुरंत ब्लॉक किया जाए। AICWA ने कहा कि यह उन शहीदों का अपमान है जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए जान दी। संगठन ने यह भी कहा कि पाक कलाकारों के चैनल्स, फिल्में और सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में नहीं दिखने चाहिए।
3 जुलाई को फिर से लगा बैन
AICWA की अपील और यूजर्स की नाराजगी को देखते हुए सरकार ने 3 जुलाई की सुबह एक बार फिर से सभी पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स और यूट्यूब चैनल्स को भारत में बैन कर दिया। हालांकि, इस पर अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।