शादी के लिए उदयपुर रवाना हुए आइरा-नूपुर ने फ्लाइट में एक दूजे की बाहों में ली चैन की नींद, सामने आई प्यारी सी तस्वीर
Saturday, Jan 06, 2024-03:34 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. आमिर खान की बिटिया आइरा खान 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज कर अपने प्रेमी नूपुर शिखरे की हो चुकी हैं। कपल ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में अपनी शादी रजिस्टर की। वहीं, अब आइरा-नूपुर 8 जनवरी को उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग करने जा रहे हैं। इसके लिए दोनों अपनी फैमिली संग डेस्टिनेशन पर पहुंच चुके हैं। वेडिंग के लिए उदयपुर रवाना होते कपल ने प्लेन ने एक दूजे की बाहों ने टाइम बिताया, जिसकी एक क्यूट सी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। नूपुर-आइरा की यह फोटो इंटरनेट पर अब खूब चर्चा बटोर रही है।
आइरा खान ने शौहर नूपुर संग फ्लाइट में बिताए समय की तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि आइरा अपने शौहर के कंधे पर सिर रख नींद ले रही हैं। वहीं, नूपुर भी अपनी लेडीलव संग प्यार की नींद लेते दिख रहे हैं। कपल की ये तस्वीर बेहद प्यारी है, जो फैंस का खूब दिल जीत रही है।
बता दें, रजिस्टर्ड मैरिज के बाद आइरा और नूपुर शिखरे उदयपुर में ग्रैंड शादी रचाएंगे। इसके लिए वह 5 जनवरी को ही डेस्टिनेशन पर पहुंच गए थे और वहां जोरों शोरों से तैयारियां चल रही हैं। 8 जनवरी को शादी के बाद यह कपल 13 जनवरी को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा।