''पुष्पा 2'' की सक्सेस के बाद अल्लू अर्जुन बदलेंगे अपना नाम! इस खास मकसद से जोड़ेगे दो ''U'' और दो ''N''
Tuesday, Apr 01, 2025-12:33 PM (IST)

मुंबई: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन साउथ के नंबर वन एक्टर्स में से एक हैं। 'पुष्पा' के आने के बाद उनका नॉर्थ में भी दबदबा बन गया है। पिछली फिल्म 'पुष्पा 2' ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की बल्कि उनके करियर को आसमान पर पहुंचा दिया। इस बीच अब खबर आ रही है कि वो अपना नाम बदलने जा रहे हैं। अरे डरिए नहीं! पूरा नाम नहीं बल्कि कुछ स्पेलिंग एड करने पर विचार किया जा रहा है। चलिए जानते हैं पूरा मामला..
'कोइमोई' और 'सिने जोश' की रिपोर्ट बताती है कि Allu Arjun अपना नाम बदलने पर विचार कर रहे हैं। सिने जोश की एक रिपोर्ट के अनुसार अल्लू अर्जुन न्यूमेरोलॉजिकल (अंकशास्त्र) सलाह के आधार पर अपने नाम में दो 'U' और दो 'N' जोड़ने की संभावना तलाश रहे हैं।
सक्सेस को और बढ़ाने के लिए उठाया कदम
माना जा रहा है कि यह कदम अल्लू अर्जुन की सफलता को और बढ़ाने और उनके पहले से ही फलते-फूलते करियर को और मजबूत करने की एक कोशिश है हालांकि ये दावे अभी तक निराधार हैं क्योंकि एक्टर ने अभी तक ऑफिशियली इसकी पुष्टि नहीं की है।
काम की बात करें तो अल्लू अर्जुनके पास एटली की एक पैन-इंडिया मूवी है। इसका टाइटल अभी तय नहीं है। फिलहाल इसे AA22 नाम दिया गया है।इसके अलावा अल्लू के पास डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक माइथोलॉजिकल मूवी है। चर्चा है कि अल्लू अर्जुन फिल्म में भगवान कार्तिकेय का किरदार निभाएंगे। इतना ही नहीं फैंस अल्लू अर्जुन को 'पुष्पा 3' के लिए सुकुमार के साथ फिर से देखने का इंतजार कर रहे हैं। 'पुष्पा 2' में ही तीसरे पार्ट का ऐलान कर दिया गया था।