यंगेस्ट इन्फ्लूएंसर बनीं जय भानुशाली की 13 महीने की बेटी तारा,  माही विज बोलीं- ''कई ब्रांड्स की रिक्वेस्ट अब भी पेंडिंग हैं''

Wednesday, Nov 11, 2020-10:55 AM (IST)

मुंबई: टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल जय भानुशाली और माही विज की लाडली तारा भानुशाली महज 13 महीने की उम्र में ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है। तारा भानुशाली ने इंस्टा अकाउंट पर 1 लाख 33 हजार फॉलोवर्स हैं जिसके साथ नन्ही तारा भारत की सबसे कम उम्र की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन गई हैं। इतना ही नहीं जया-माही की लाडली को अभी से कई ब्रांड्स प्रमोट करने के ऑफर भी मिल रहे हैं।

PunjabKesari

कम उम्र में बेटी को पॉपुलर होते देख माही विज काफी प्राउड और खुशी महसूस कर रही हैं। हाल ही में इस बार में बात करते हुए माही ने कहा- 'मैंने तारा के जन्म के बाद ही उसका अकाउंट बनाया था।

PunjabKesari

पहली तस्वीर पोस्ट करते ही काफी इंगेजमेंट और प्यार मिला। जाहिर है कि बड़ी होने पर उसे भी मेरे और जय की तरह लोगों की नजर में रहना है इसलिए मुझे लगा कि ये परफेक्ट टाइम है उसका पेज बनाने का।'

PunjabKesari

 

माही ने आगे कहा- 'मैं शुक्रगुजार हूं कि उसे इतने प्यार के बीच बड़ा होते देख रही हूं। मैं उसके लिए काफी एक्साइटेड हूं क्योंकि वो बड़ी होकर ये सारी यादें देखेगी। कई सारी ब्रांड्स ने उसे प्रमोशन के लिए अप्रोच किया है और कई सारी रिक्वेस्ट अब भी पेंडिंग हैं।'

 

PunjabKesari

बेटी तारा के पॉपुलर होने पर एक्ट्रेस माही विज ने सभी फाॅलोवर्स को शुक्रिया कहते हुए कहा-ये काफी चौंकाने वाला है कि इतनी कम उम्र में वो एक बेबी इन्फ्लूएंसर बन गई है। ये पूरी तरह बिना प्लानिंग का था और मुझे उस पर बहुत गर्व है। मैं उन सभी लोगों की शुक्रगुजार हूं जो उसे फॉलो करते हैं, प्यार करते हैं और उसे रोजाना दुआ देते हैं'।
PunjabKesari

बता दें कि माही विज और जय भानुशाली शादी के 8 साल बाद अगस्त 2019 में पहली बार बायोलॉजिकल पैरेंट्स बने थे।   तारा से पहले माही और जय के दो बच्चे राजवीर और खुशी भी हैं जिन्हें कुछ सालों पहले कपल ने अपने केयर टेकर्स से गोद लिया था।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy birthday bhaiya @rajveercutestar

A post shared by Tara 🌟🧿 (@tarajaymahhi) on Jun 22, 2020 at 8:57am PDT

 

 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News