Lamborghini की मालकिन बनीं जाह्नवी कपूर, दोस्त अनन्या बिड़ला ने गिफ्ट की करोड़ों की Violet Lamborghini Huracan Evo Spyder
Friday, Apr 11, 2025-04:51 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लग्जीरियस लाइफ स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। जाह्नवी का फैशन स्टेटमेंट से लेकर कार कलेक्शन सभी कुछ चर्चा में रहता है। अब जाह्नवी कपूर की एक नई कार Lamborghini की मालकिन बन गईं हैं। दरअसल, जाह्नवी कपूर को उनकी खास दोस्त अनन्या बिड़ला ने Violet Lamborghini Huracan Evo Spyder गिफ्ट की है।
इस कार के साथ एक बड़ा सा गिफ्ट बॉक्स भी आया जिस पर अनन्या बिड़ला का नाम लिखा था। उनकी इस लग्जरी कार की कीमत चार करोडड से लेकर 4.99 करोड़ तक के आसपास है।
जाह्नवी कपूर का कार कलेक्शन
जाह्नवी कपूर के कार कलेक्शन की बात करें तो टोयोटा लेक्सस (2 करोड़ 50 लाख), मर्सिडीज GLE 250D (67 लाख 15 हजार), BMW X5 (95 लाख 90 हजार), मर्सिडीज बेंज एस-क्लास (1 करोड़ 62 लाख) है।
बता दें कि जाह्नवी कपूर ने 2018 में फिल्म धड़क से डेब्यू किया था। इसके बाद वो 'घोस्ट' स्टोरीज में नजर आईं. जाह्नवी ने 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल', 'रूही', 'गुड लक जैरी', 'मिली','बवाल', 'मिस्टर एंड मिसेज माही', 'उलझ', 'देवारा: पार्ट 1' जैसी फिल्मों में देखा गया था। अब उनके हाथ में तीन फिल्में 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी',' परम सुंदरी' और तेलगू फिल्म 'Peddi' में नजर आएंगी।