अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ से जाह्नवी कपूर ने किया अपने किरदार का खुलासा, कहा- 'हाफ तमिलियन और हाफ मलयाली..
Sunday, Aug 24, 2025-01:44 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म परम सुंदरी को लेकर खूब चर्चा में हैं, जिसमें वह एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। रिलीज से पहले एक्ट्रेस अलग-अलग अंदाज में फिल्म को प्रमोट करती नजर आ रही हैं। इसी बीच जाह्नवी ने अपने आने वाली फिल्म में अपने किरदार का खुलासा किया है।
जाह्नवी कपूर ने कहा, “कलाकार के तौर पर नहीं, बल्कि ऑडियंस के तौर पर भी, मैं बहुत दिनों से एक रोम-कॉम करना चाहती थी। ऐसी हल्की-फुल्की रोमांटिक मूवी, जिसे देखते हुए चेहरे पर मुस्कान आ जाए। आख़िरकार मैंने ऐसी कहानी कर ली है, जो मुझे मेरी जड़ों की ओर वापस ले जाती है।”
जाह्नवी ने फिल्म परम सुंदरी में अपने किरदार के बारे में दिलचस्प बात भी शेयर की। उन्होंने कहा, “मैं मलयाली नहीं हू, न ही मेरी मां थीं। लेकिन मेरी फिल्म का किरदार हाफ तमिलियन और हाफ मलयाली है।”
जाह्नवी ने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर बात करते हुए बताया कि उनकी लाइन-अप काफी मज़बूत है। वह करण जौहर की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी और अपनी पहली पैन-इंडिया फिल्म पेड्डी में राम चरण के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।