Param Sundari Trailer: परम सुंदरी के ट्रेलर में सिद्धार्थ और जान्हवी की शानदार केमिस्ट्री आई नजर
Tuesday, Aug 12, 2025-03:28 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 29 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली मैडॉक फ़िल्म्स की ये रोमांटिक पेशकश है एकदम देसी विदेशी तड़के वाली, जहां नॉर्थ मिलता है साउथ के नज़ाकत से साथ में संगीत, ड्रामा और सांसें रोक देने वाली केमिस्ट्री का तड़का।
दिनेश विजन और मैडॉक फ़िल्म्स लेकर आए हैं परम सुंदरी का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर – एक भव्य रोमांटिक ड्रामा जिसमें हैं जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा, निर्देशन तुषार जलोटा का। कहानी है ऐसे प्यार की जो सरहद, भाषा और संस्कृति की दीवारें तोड़ देता है।
केरल की दिलकश पृष्ठभूमि में शूट, ट्रेलर में है मानसून में भीगी सड़कें, बैकवॉटर पर बाइक सवारी, और सदियों पुराने चर्चों की अद्भुत वास्तुकला – जिसमें एक दिल थाम लेने वाला सीन भी है जो याद दिलाता है हमारे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ी SRK–काजोल की अमर मोहब्बत को।
ट्रेलर में जाह्नवी की सुंदरी दिखती है नफ़ासत, मासूमियत और गरिमा से भरपूर। खूबसूरत शिफ़ॉन साड़ियों में लाजवाब दिख रहीं जाह्नवी कहती हैं –
'सुंदरी मेरे लिए बेहद निजी किरदार है। उसकी गरिमा, उसका सुकून भरा हौसला, और अपनी जड़ों से मोह – ये सब मेरी साउथ इंडियन विरासत से जुड़ता है। केरल में शूट करते वक्त, मैं उसकी दुनिया से भावनात्मक रूप से जुड़ गई थी, और उम्मीद है दर्शक भी वही महसूस करेंगे।'
सिद्धार्थ मल्होत्रा परम सुंदरी से अपने रोम-कॉम अंदाज में वापसी कर रहे हैं, और उनकी जाह्नवी के साथ जोड़ी जितनी ताज़ा है उतनी ही चुंबकीय भी। परम के रूप में वो दिल्ली के मुंडे की मस्ती और गर्मजोशी दोनों पकड़ लेते हैं, और मुंडु लुक भी पूरी स्टाइल में निभाते हैं।
सिद्धार्थ कहते हैं, "परम सुंदरी के साथ मुझे वो रोमांस दोबारा जीने का मौका मिला, जो मैं बचपन से देखता आया हूं, लेकिन इसे इस तरह सुनाना चाहा जो ताजा और रिलेटेबल लगे। परम में वो दिल्ली बॉय वाली शरारत है, और ऐसी मोहब्बत जो आपको दुनिया पार ले जाए। केरल का जादू इस कहानी में सचमुच जान डाल देता है।”
निर्देशक तुषार जलोटा कहते हैं, "परम सुंदरी अलग-अलग दुनियाओं का जश्न है – जहां टकराव भी होता है और खूबसूरती भी जन्म लेती है। केरल ने हमें वो विज़ुअल पैलेट दिया जो अमर है, और कहानी ने वो भावनात्मक गहराई जो इसे और भी खास बनाती है। ट्रेलर तो बस इस सफ़र की झलक है।”
संगीत का मोर्चा संभाला है सचिन–जिगर ने, गीत लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने। परदेसिया पहले ही हिट हो चुका है, और मानसून गीत भीगी साड़ी ने फिल्म के लिए उत्सुकता और बढ़ा दी है।
दिलकश नज़ारों, दिल को छू लेने वाली भावनाओं, और सीज़न को परिभाषित करने वाले म्यूज़िक एलबम के साथ – परम सुंदरी बन रही है इस साल की सबसे बड़ी प्रेम-कहानी। परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।