डीप नेक बॉडीकॉन ड्रेस में जाह्नवी ने ढाया कहर, एक्स बाॅयफ्रेंड की पार्टी में बहन खुशी और दोस्तों संग हसीना ने खूब मचाया धमाल

Monday, Sep 19, 2022-10:28 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही उनके बच्चे भी किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन स्टार किड्स से जुड़ी कोई बात हो या फिर कोई तस्वीर मिनटों में वायरल हो जाती हैं।

PunjabKesari

पेरेंट्स की तरह की स्टार्स किड्स को भी वीकेंड पर जमकर पार्टीज करते देखा जाता है। इस बार वीकेंड जाह्नवी कपूर, बहन खुशी कपूर और दोस्तों ओरहान अवतरमणि और आलिया कश्यप के लिए कुछ अन्य लोगों के लिए पार्टी का समय था।

PunjabKesari

मौका था अक्षत राजन की बर्थडे पार्टी। अक्षत जाह्नवी  के बचपन के दोस्त और रयूमर्ड एक्स बाॅयफ्रेंड हैं। हाल ही में इस पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। सामने आईं तस्वीरों में स्टार किड्स का लुक देख ऐसा लग रहा है कि पार्टी का थीम व्हाइट था।

PunjabKesari

दरअसल, सभी व्हाइट ड्रेस में नजर आए। जाह्नवी के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट कलर डीप नेक बॉडीकॉन ड्रेस पेयर की थी।  ग्लोइंग मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों को खास अंदाज में बांधा था। इसके साथ उन्होंने स्टायलिश ईयरिंग्स कैरी किए थे।  

PunjabKesari

खुशी कपूर इस पार्टी में व्हाइट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। कपूर सिस्टर्स ने दोस्तों संग जमकर मस्ती की।

PunjabKesari

काम की बात करें तो जाह्नवी कपूर जल्द ही राजकुमार राव की फिल्म 'मिस और मिसेज माही', वरुण धवन के साथ 'बवाल' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह सनी कौशल के साथ 'मिली' में भी नजर आएंगी।  ये जान्हवी और उनके पापा बोनी कपूर का पहला कोलैबोरेशन होगा क्योंकि बोनी कपूर मिली को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

PunjabKesari

वहीं खुशी  द आर्ची से अपना ओटीटी डेब्यू कर रही है। इसमें उनके साथ सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, मिहिर आहूजा, युवराज मेंदा और वेदांग हैं।

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News