वन शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में दिशा परमार ने चुराया चैन, कातिल हसीना बन कैमरे के सामने दिए ऐसे-ऐसे पोज
Monday, May 05, 2025-02:01 PM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार टेलीवर्ड की स्टाइलिश और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न दिशा हर ड्रेस में कमाल की लगती हैं। हाल ही में दिशा ने सिजलिंग फोटोशूट करवाया।
इस फोटोशूट में दिशा कातिल हसीना बन कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। दिशा ने अपने फोटोशूट के लिए ब्राउन कलर की वन शोल्डर ड्रेस कैरी की। इस ड्रेस में वो अपना स्लिम फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
इसके अलावा दिशा ने स्मोकी आईमेकअप और ब्राउन लिपशेड कैरी किया।उन्होंने साइड पार्टेड हेयरस्टाइल बनाई, जो लुक को निखार रहा था।
दिशा ने हाई हील्स और ईयररिंग्स से ये लुक कंप्लीट किया। दिशा का कैंडिड अंदाज वायरल है। मदहोश करने वाली हंसी से लेकर किलर अदाओं तक दिशा का अंदाज वायरल है।
बता दें कि दिशा को शो प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा से पहचान मिली थी। इस शो में वो नकुल मेहता के अपोजिट रोल में नजर आई थीं।इसके अलावा उनका शो बड़े अच्छे लगते हैं भी काफी चर्चा में रहा। इस शो में भी वो नकुल मेहता के अपोजिट रोल में थीं।
पर्सनल लाइफ में दिशा ने सिंगर राहुल वैद्य संग शादी की है। कपल की एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम नव्या वैद्य है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल से सामने आई तस्वीर,पोस्ट शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट
