3 दिन से ट्विटर नहीं चलने की शिकायत पर ट्रोल हुए जावेद अख्तर, ट्विटर को लिख दिया तीतर
Monday, Aug 26, 2019-05:35 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम। कवि, गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने ट्वीट किया है कि उनका ट्वीटर 3 दिन से काम नहीं कर रहा है। वह सोशल मीडिया पर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। समाज और देश के मुद्दों पर भी वह खुलकर अपनी राय भी रखते हैं और अक्सर इसी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं फ़िलहाल जावेद अख्तर का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह 3 दिन से ट्विटर ना चलने की शिकायत कर रहे हैं।
Since last three days my teeeter is not loading messages .i don’t know why ?
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) August 26, 2019
हालांकि जावेद अख्तर इस ट्वीट से भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। असल में जावेद अख्तर ने इस ट्वीट में ट्विटर को तीतर बता दिया है और इस वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। जावेद अख्तर ने ट्वीट में लिखा 'पिछले तीन दिन से ट्विटर मेरे मैसेज लोड नहीं कर रहा है. मुझे नहीं पता क्यों?' जिसे लेकर जावेद अख्तर के फैन्स बहुत ही दिलचस्प रिएक्शन भी दे रहे हैं।
जावेद अख्तर ने हमें कई बॉलीवुड के कई रोमांटिक गाने और शायरी दी हैं,जो हमें खराब मूड से निकालते में हेल्प करते हैं।