'कुंभ में सबसे गंदा पानी, लाशों को नदी में फेंक दिया..महाकुंभ पर बोलीं जया बच्चन, कहा-असली मुद्दे पर कोई बात नहीं करता

Tuesday, Feb 04, 2025-11:09 AM (IST)

 

मुंबई. एक्ट्रेस जया बच्चन अपने बड़बोलेपन और गुस्सैल रवैये के लिए जानी जाती हैं। वह कई बार अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में आ चुकी हैं। अब हाल ही में जया ने महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर विवादित बयान दिया, जिसे लेकर वो फिर से चर्चा में आ गई हैं।

 
दरअसल, जया बच्चन ने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'अभी सबसे ज्यादा दूषित पानी कहां है? कुंभ में... वहां मची भगदड़ में जिन लोगों की मौत हुई, उनके शव नदी में फेंक दिए गए हैं, जिससे पानी दूषित हो गया है। असली मुद्दों पर कोई बात नहीं कर रहा।' 


इसके साथ ही महाकुंभ में आने वाले लोगों की संख्या पर भी जया ने सवाल उठाते हुए कहा, 'कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। यह झूठ बोला जा रहा है कि वहां करोड़ों लोग आ चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोग किसी भी समय एक जगह पर कैसे इकट्ठा हो सकते हैं?' 


जया बच्चन के इस बयान पर नेताओं, धार्मिक संगठनों और सोशल मीडिया यूजर्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं कई धार्मिक नेताओं और संगठनों ने जया बच्चन से माफी की मांग की है और उनके बयान को 'गुमराह करने वाला और असंवेदनशील' बताया है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News