''ईश्वर से पहले मां-बाप को पूजता हूं'' अमिताभ-जया को भगवान मानते हैं अभिषेक बच्चन
Thursday, Jan 23, 2025-12:15 PM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच पिछले कई महीनों से अनबन की खबरें भी आ रही हैं हालांकि इन अफवाहों को हवा न देते हुए दोनोम हमेशा अपने परिवार के साथ खड़े रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने परिवार के बारे में खुलकर बात की। हमेशा अपनी फैमिली के साथ खड़े होने वाले अभिषेक बच्चन ने अपने माता-पिता को भगवान का दर्जा दिया। हाल ही में एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में जब स्टार से पूछा गया कि क्या वह बहुत ज्यादा धार्मिक हैं?
इस जवाब में एक्टर ने कहा-'वह बहुत ज्यादा धार्मिक नहीं हैं लेकिन भगवान के पास जाने से पहले वह अपने माता-पिता के पास जाते हैं। वह भगवान से पहले अपने माता-पिता को पूजते हैं।मां-बाप ही वो पहले लोग होने चाहिए जिसपर आपको सबसे ज्यादा भरोसा हो मैं कोई भी काम करने से पहले अपने माता-पिता के पास जाता हूं। मेरे लिए वो भगवान की तरह हैं।मैं जो कुछ भी हूँ वह मेरी परिवार की वजह से हूँ। मैं एक बहुत ही परिवार-प्रिय व्यक्ति हूं। जो कुछ भी मैं करता हूँ, वह अपने परिवार के लिए करता हूँ, और मेरे लिए वही लोग सबसे महत्वपूर्ण और सहारा देने वाले हैं।'
उन्होंने आगे कहा, "जब तक आप एक प्यार करने वाले, सहायक, स्वस्थ और खुशहाल परिवार के पास घर लौट सकते हैं, तब तक सब कुछ ठीक है। मेरे लिए मेरे परिवार की राय सबसे ज्यादा मायने रखती है।"
अभिषेक बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या के बारे में बात करते हुए कहा- मैं चाहता हूं मेरी बेटी और आने वाली पीढ़ी भी परिवार के महत्व को समझे और बच्चन परिवार की इस प्रतिष्ठा का सम्मान करें। इसी के साथ एक्टर ने अपने दादा हरिवंश राय बच्चन को याद करते हुए उनका आभार जताया।