जॉनी लीवर का बेटा हो चुका है इस गंभीर बीमारी का शिकार, अब कर रहा है डेब्यू की तैयारी

Wednesday, Jul 12, 2017-04:21 PM (IST)

मुंबई: फेमस कॉमेडियन जोनी लिवर के बेटे जेसे लीवर (Jessey Lever)  डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं। 27 साल के जेसे को फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए हैं, लेकिन वो एक अच्छे रोल के इंतजार में हैं। उनका कहना है कि जब तक उन्हें कोई शानदार रोल नहीं मिलेगा, वो फिल्मों से दूरी बनाए रखेंगे।

PunjabKesari

जेसे को बचपन में एक गंभीर बीमारी हो गई थी। 12 साल की उम्र में जेसे को गले में ट्यूमर हो गया। ट्यूमर इतना बढ़ गया कि उसने कैंसर का रूप ले लिया था। सालों विदेश में चले इलाज के बाद जेसे ने कैंसर से लड़ सके और आखिरकार वो ठीक हो गए।

PunjabKesari
 इस बीमारी के बाहर आने के बाद उन्होंने अपनी स्कूलिंग तो पूरी की लेकिन 12वीं पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। बाद में बहन के करियर को देखकर और पापा के समझाने के बाद जेसे में वापस से पढ़ाई शुरू की और लंदन से ह्यूमन रिसोर्सेस में डिग्री ली। जेसे ने पापा जॉनी की तरह कॉमेडी में हाथ नहीं आजमाया है। वो शुरुआती दिनों से ही म्यूजिक में पर ध्यान दे रहे हैं। जेसे एक शानदार म्यूजिशियन हैं और वो ड्रम बजाते हैं। उनके लिए अब उनका करियर कॉमेडियन नहीं, बल्कि म्यूजिशियन बनना है।

PunjabKesari

बता दें कि जेसे म्यूजिशन के साथ 6 पैक ऐब्स के कारण इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में रहते हैं। जेसे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने ऐब्स फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज पोस्ट करते रहते हैं। जेसे एक शानदार मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं जो कि उन्हें पापा जॉनी से विरासत में मिली है। जेसे ने शुरुआती दौर में बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन कई शोज किए हैं लेकिन वो फ्लॉप रहे। वहीं जब जेसे इमोशनल रोल्स में दिखे वो उन्हें कई अवॉर्ड्स मिले। इसलिए उन्होंने फाइनली कॉमेडी छोड़ एक्टिंग में जाने का फैसला किया।

PunjabKesari

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News