गरबा नाइट में छाए ''जेठालाल'', दिलीप जोशी के डांस स्टेप्स हुए ट्रेंडिंग
Saturday, Sep 27, 2025-01:41 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: नवरात्रि के मौके पर पूरे देश में गरबा की धूम मची हुई है, और ऐसे में टेलीविजन के सबसे चहेते किरदारों में से एक – 'जेठालाल' यानी दिलीप जोशी – हाल ही में एक गरबा नाइट इवेंट में पहुंचे और स्टेज पर ऐसा डांस किया कि हर कोई देखता रह गया।
दिलीप जोशी का जोश और गरबा स्टाइल बना वायरल
मुंबई में हुई एक खास गरबा नाइट में दिलीप जोशी ने हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपने ही खास अंदाज़ में गरबा किया। उनका एनर्जेटिक और यूनिक डांस स्टाइल देखकर न सिर्फ लोग हैरान हुए बल्कि स्टेज पर मौजूद बाकी लोग भी उनका सिग्नेचर डांस स्टेप कॉपी करने लगे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
गरबा नाइट में दिखीं कई जानी-मानी हस्तियां
इस इवेंट में सिर्फ दिलीप जोशी ही नहीं, बल्कि टीवी इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियां मौजूद थीं। दिव्यांका त्रिपाठी अपने पति विवेक दहिया के साथ नजर आईं, तो वहीं सोशल मीडिया सेलेब्स जैसे पूनम पांडे, नगमा मिराजकर, और ओरी भी गरबा नाइट में डांस करते दिखे। ओरी खास तौर पर सिर पर पगड़ी बांध कर गरबा करते नजर आए।
दयाबेन की यादें – गरबा से बनी थीं फेमस
जहां जेठालाल का गरबा डांस छाया हुआ है, वहीं लोग दयाबेन यानी दिशा वकानी को भी याद कर रहे हैं। दिशा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के ऑडिशन के दौरान अपने खास गरबा स्टाइल से सबको इम्प्रेस किया था, और यही स्टाइल बाद में शो में भी बेहद पॉपुलर हुआ।
फैंस की प्रतिक्रियाएं – "दयाबेन की याद दिला दी"
वीडियो के वायरल होते ही फैन्स की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। किसी ने लिखा, “जैसे ही ये गाना सुना, जेठालाल और दयाबेन की याद आ गई।” वहीं किसी और ने कहा, “सिर्फ जेठा जी ही छा गए इस बार।” लोग दिलीप जोशी के एनर्जी लेवल और उनके मज़ेदार डांस स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।