जॉन अब्राहम ने खरीदी नई Mahindra Thar Roxx, कस्टमाइज लुक में दिखी उनकी नई लग्जरी कार

Tuesday, Mar 18, 2025-02:57 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के एक्शन स्टार जॉन अब्राहम ने अपनी कार कलेक्शन में एक और शानदार गाड़ी जोड़ ली है। उन्होंने कस्टमाइज़्ड महिंद्रा थार रॉक्स खरीदी है, जो उनके लिए खासतौर पर तैयार की गई है। इस नई कार का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें जॉन अब्राहम इसे शोरूम में अनवील करते नजर आ रहे हैं।

शानदार लुक और स्पेशल डिजाइन

वीडियो में देखा जा सकता है कि जॉन अब्राहम इस ब्लैक कलर की कस्टमाइज़्ड महिंद्रा थार रॉक्स के एक्सटीरियर और इंटीरियर का बारीकी से मुआयना कर रहे हैं। इसके अलावा, वह शोरूम के स्टाफ से बातचीत भी करते नजर आते हैं। इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया, 'मिलिए जॉन अब्राहम की नई सवारी से – 1 ऑफ 1 कस्टम महिंद्रा थार रॉक्स।' एक और पोस्ट साझा किया, जिसमें जॉन इस नई कार के साथ पोज देते नजर आए। पोस्ट में लिखा था, 'जॉन अब्राहम ने 1 ऑफ 1 कस्टम महिंद्रा थार रॉक्स की डिलीवरी ली।'

View this post on Instagram

A post shared by PowerDrift (@powerdrift)

जॉन की कस्टम महिंद्रा थार में क्या है खास?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कस्टम कार में कई यूनिक फीचर्स हैं:

  • ब्लैकआउट बैजिंग – गाड़ी के सभी एक्सटीरियर बैज ब्लैक कर दिए गए हैं, जिससे इसे एक स्टाइलिश लुक मिला है।
  • स्पेशल 'JA' मार्किंग – जॉन अब्राहम के नाम के शुरुआती अक्षर ‘JA’ को C-पिलर और फ्रंट सीट हेडरेस्ट पर उकेरा गया है।
  • डैशबोर्ड पर खास इंसक्रिप्शन – डैशबोर्ड पर ‘Made For John Abraham’ लिखा गया है, जिससे यह गाड़ी उनके लिए और भी स्पेशल बन जाती है।
  • पावरफुल डीजल इंजन और 4WD सिस्टम – यह गाड़ी 4WD (फोर-व्हील-ड्राइव) सिस्टम के साथ आती है, जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतरीन बनाता है।
  • लक्ज़री केबिन – कार के इंटीरियर को मोचा ब्राउन थीम में डिजाइन किया गया है, जिससे यह बेहद प्रीमियम लुक देती है।

महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत और मुकाबला

महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत ₹12.99 लाख से ₹23.09 लाख के बीच है। इसके 4WD वेरिएंट की शुरुआती कीमत ₹19.09 लाख (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है। यह गाड़ी Force Gurkha 5-Door और Maruti Jimny जैसी ऑफ-रोडिंग SUVs को टक्कर देती है।

View this post on Instagram

A post shared by PowerDrift (@powerdrift)

जॉन अब्राहम का कार और बाइक कलेक्शन

जॉन अब्राहम न केवल शानदार एक्टर हैं बल्कि उन्हें कार और बाइक का जबरदस्त शौक है। उनकी कलेक्शन में Nissan GT-R और Isuzu V-Cross Pickup जैसी गाड़ियां शामिल हैं। साथ ही, वह कई सुपरबाइक्स के भी मालिक हैं।

जॉन अब्राहम की हालिया फिल्म – 'द डिप्लोमैट'

जॉन अब्राहम हाल ही में फिल्म ‘The Diplomat’ में नजर आए थे, जिसे शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और इसमें जॉन डिप्लोमैट जे.पी. सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, जो पाकिस्तान में फंसी एक भारतीय महिला उजमा (सादिया खतीब) को बचाने का मिशन संभालते हैं।

यह फिल्म जॉन अब्राहम के JA एंटरटेनमेंट, टी-सीरीज, विपुल डी शाह, अश्विन वरडे, वकाऊ फिल्म्स, फॉर्च्यून पिक्चर्स और सीता फिल्म्स के बैनर तले बनी है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News