दूल्हा भाग गया...महविश ने शेयर की अपनी वेडिंग फोटोज! बैकलेस वाइट गाउन में दिखाया सिजलिंग लुक

Wednesday, Jul 23, 2025-01:06 PM (IST)

मुंबई: आरजे महविश का नाम काफी समय से  क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ जुड़ रहा है। ऐसे में वह लाइमलाइट में बनी ही रहती हैं। इस सबके बीच हसीना का सेंस ऑफ ह्यूमर और अपने मन की बात कहने का तरीका भी सबका ध्यान खींच लेता है। अब उन्होंने अपनी शादी की अफवाहों पर तंज कसते हुए वाइट गाउन में खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं और कहा कि उनका दूल्हा भाग गया है।

PunjabKesari

महविश की तस्वीरें हमेशा ही लाइमलाइट बटोर लेती हैं लेकिन इस बार उनका अंदाज कुछ हटके है। जहां बैकलेस व्हाइट गाउन में महविश का ग्लैमरस अंदाज दिखा। महविश के गाउन को डीप वी नेकलाइन के साथ हॉल्टर नेक दिया जिसकी स्ट्रैपी स्लीव्स को नेक से टाई करके बैक साइड पर ले जाया गया।  

PunjabKesari

 

 

​महविश के लुक की क्लासी वाइब को मेंटेन रखने के लिए जूलरी को न के बराबर ही रखा। जहां वह एक तरफ डायमंड स्टड पहने नजर आ रही हैं। दूसरी फोटो में छोटे-से हूप्स वियर किए जिसके साथ हाथ में फोन के तार जैसा ब्रेसलेट और सिर पर लगा पर्ल वाला टियारा हैंडबेड कमाल का लगा। महविश के स्टनिंग लुक को न्यूड लिप्स, मैचिंग ब्लश और आईशैडो के साथ कंप्लीट टच दिया।

PunjabKesari

 

इसके साथ उन्होंने लिखा- "कई मीडिया हाउस ने क्लेम किया कि 31 जून को मेरी शादी है। ये उसके फोटो हैं। बस दूल्हा भाग गया। कोई करेगा मुझसे शादी?"  जहां तारीख शायद वह 31 जुलाई को जगह गलती से जून लिख बैठीं।

 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News