ये है राज ठाकरे की बेटी, पॉलिटिक्स छोड़ अब शुरू किया है ये काम
Saturday, Sep 02, 2017-07:59 PM (IST)

मुंबईः ठाकरे परिवार का एक और सदस्य राजनीति की बजाय बॉलीवुड में काम करने वाला है। चर्चाओं की मानें, तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की बेटी उर्वशी ठाकरे डेविड धवन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म जुड़वां-2 से जुड़ सकती हैं। कहा जा रहा है कि वो फिल्म में डेविड को असिस्ट करेंगी। राज ठाकरे फिल्मों में काफी दिलचस्पी लेते थे, अब उनकी बेटी बतौर करियर बॉलीवुड में काम करेंगी।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) चीफ राज ठाकरे की बेटी उर्वशी ठाकरे ने राजनीति की जगह बॉलीवुड को चुना है। उन्होंने जल्द रिलीज होने वाली कॉमेडी फिल्म 'जुड़वा- 2' में काम किया है। मगर, यदि आप उन्हें रुपहले पर्दे पर देखने की उम्मीद कर रहे हैं, तो आपको निराशा हो सकती है क्योंकि उर्वशी ने 'जुड़वा 2' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है।
फिल्म से जुड़े क्रू ने बताया कि उर्वशी को देखकर लगता नहीं कि वो राज ठाकरे की बेटी हैं। शूटिंग के कई दिनों तक लोगों को नहीं पता था कि वो किस परिवार से है। वरुण के पिता डेविड धवन ने कहा कि मैं जब उनसे पहली बार मिला तो मुझे लगा नहीं था कि वो शूट कर पाएंगी। मगर, इस प्रोजेक्ट में उन्होंने जी-जान लगा दी। वह काफी मेहनती हैं और बहुत कम समय में वो हमारे क्रू में घुल-मिल गईं।
अपनी पहली फिल्म के अनुसार वो काफी बेहतरीन हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि उर्वशी साजिद नडियादवाला के साथ उनके आने वाले प्रोजेक्ट में शामिल हैं। हालांकि, उनका फिल्मों में आना, थोड़ा चौंकाने वाला रहा है। दरअसल, साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान उर्वशी ने चुनाव की जिम्मेदारी को बखूबी संभाला था।