Choi Jung Woo Died: Midnight Hospital फेम एक्टर का निधन,29 मई को होगा अंतिम संस्कार
Wednesday, May 28, 2025-08:33 AM (IST)

मुंबई: दक्षिण कोरिया के दिग्गज एक्टर चोई जंग वू का निधन हो गया है। ‘मिडनाइट हॉस्पिटल’ और ‘सिटी हंटर’ जैसे कोरियन ड्रामा में अहम रोल निभाने वाले एक्टर चोई जंग वू ने 27 मई को 68 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनकी मौत की खबर से फैंस और परिवार समेत साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है।
ब्लेस ईएनटी ने खबर की पुष्टि की हैलेकिन उनकी मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि बताया जा रहा है कि एक्टर पिछले कुछ समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। एक्टर का अंतिम संस्कार 29 मई की सुबह 10 बजे जिम्पो के वूरी अस्पताल अंतिम संस्कार हॉल में किया जाएगा।
अपने दशकों लंबे करियर के दौरान चोई जंग वू को न केवल स्क्रीन पर बल्कि स्टेज पर भी उनके काम के लिए जाना जाता है। उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले। उन्हें 1999 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए 36वां डोंग-ए थिएटर अवार्ड्स दिया गया। वह गॉड क्विज सीरीज, टू कॉप्स और पब्लिक एनिमी 2 में नजर आए।