काली पोस्टर विवाद में लीना मणिमेकलई को बड़ी राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक को रखा बरकरार

Monday, Feb 20, 2023-05:50 PM (IST)

मुंबई. काली पोस्टर विवाद को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। इस विवाद में फंसी फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने रोक को बरकरार रखा है। इसके साथ ही कोर्ट ने ये भी कि जिन राज्यों ने अभी तक अपना जवाब दाखिल नहीं किया है, वो जवाब दाखिल करें। पिछले महीने भी सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म निर्माता को राहत देते हुए रोक लगाई थी और सुनवाई के लिए  आज की तारीख यानि 20 अगस्त दी थी।

PunjabKesari
पिछली सुनवाई में लीना मणिमेकलाई की वकील कामिनी जायसवाल ने कहा था कि लीना एक प्रसिद्ध फिल्ममेकर हैं। उनके खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें यूपी, एमपी, उत्तराखंड, दिल्ली में कुल 6 मुकदमें दर्ज कराए गए हैं। लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। लीना मणिमेकलाई ने अपने खिलाफ कई राज्यों में दर्ज मुकदमों को रद्द करने की मांग की है।

PunjabKesari
बता दें लीना मणिमेकलई ने डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर में देवी काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था। इसके साथ ही एक हाथ में एलजीबीटीक्यू का झंडा और एक हाथ में त्रिशूल था। इस पोस्टर के सामने आते ही बवाल मच गया था। कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुए और लीना डॉक्यूमेंट्री पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा। इसके बाद से ही लीना विवादों में घिर गई थीं।

PunjabKesari


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News