अब वन-शोल्डर ब्लैक ड्रेस में काजल अग्रवाल ने करवाया मैटरनिटी फोटोशूट, स्टाइलिश अंदाज में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
Tuesday, Apr 12, 2022-10:25 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस काजल अग्रवाल जल्द ही पति गौतम किचलू के संग अपने बच्चे का स्वागत करेंगी। काजल जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इससे पहले अपने प्रेग्नेंसी फेज को यादों में संजोते हुए एक्ट्रेस खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट करवा रही हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। हाल ही में काजल ने ब्लैक लुक में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिन पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
लुक की बात करें तो इन तस्वीरों में काजल अग्रवाल वन ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग कलर की सैंडल पेयर की है।
कानों में ब्लैक इयररिंग्स, लाइनर आइज और ओपन हेयर्स उनके लुक को स्टाइलिश बना रहे हैं।
कैमरे के सामने कातिलाना अंदाज में पोज देते हुए एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। फैंस काजल की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें, इससे पहले काजल ने पीच रफ्लड गाउन में एक खूबसूरत फोटोशूट करवाया था, जिसकी तस्वीर इंटरनेट पर आते ही छा गई थी।
वर्कफ्रंट पर, काजल अग्रवाल चिरंजीवी स्टारर आचार्य में नजर आएंगी। इस फिल्म को शिव कोराटाला डायरेक्ट करेंगे, जिसमें काजल के अलावा राम चरण और पूजा हेगड़े भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 29 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।