काजोल और अजय देवगन के परिवार की दिवाली पोस्ट वायरल, लोगों ने पूछा- एक ही कपड़े से सबका आउटफिट?

Thursday, Oct 23, 2025-12:38 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का:  बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल ने दिवाली के उत्सव के बाद अपनी फैमिली की कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो फैंस के बीच काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में काजोल अपने पति अजय देवगन, बेटे युग, बेटी नीसा, अपनी सासू मां वीना देवगन और मां तनुजा के साथ नजर आ रही हैं।

काजोल ने लिखा इमोशनल नोट
काजोल ने अपनी पोस्ट में लिखा, "जिंदगी एक साइकल की तरह है। कल दिवाली थी, जो किसी चीज की शुरुआत और किसी चीज का अंत भी है। जिंदगी का मतलब परिवार और प्यार है। आप सभी को ओम शांति शांति।" इस संदेश ने उनके चाहने वालों के दिल को छू लिया है और पोस्ट पर खूब प्यार मिल रहा है।

सास-बहू के बीच दिखी खूबसूरत बॉन्डिंग
काजोल ने अपनी मां तनुजा और सासू मां वीना देवगन के साथ भी तस्वीरें साझा कीं, जो उनके बीच के प्यारे रिश्ते को दर्शाती हैं। खासतौर पर सास-बहू के मधुर संबंध इन तस्वीरों में साफ दिखे। साथ ही, अजय देवगन की बहन तनीषा और भतीजे अमन देवगन भी तस्वीरों में मौजूद थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

फैमिली मेंबर्स के मैचिंग आउटफिट्स 
तस्वीरों में सभी पुरुष सदस्य एक ही तरह के कुर्ते पहने नजर आए, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स ने मज़ेदार कमेंट्स किए। कुछ ने लिखा, "लगता है 10 मीटर कपड़े में सबका कुर्ता सिल दिया गया है," तो कुछ ने इस सिंक्रोनाइज्ड आउटफिट को खूब पसंद भी किया। फैन्स की ये प्रतिक्रियाएं पोस्ट को और भी वायरल बना रही हैं।

काजोल का नया शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ हिट
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल इन दिनों अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहे शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में दिख रही हैं। यह एक अनस्क्रिप्टेड टॉक शो है, जहां काजोल और ट्विंकल खन्ना मशहूर हस्तियों के साथ खुलकर बातचीत करती हैं। इस शो को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

हॉरर जॉनर में भी काजोल ने किया कदम
इस साल काजोल ने हॉरर फिल्म ‘मां’ से बॉलीवुड में हॉरर जॉनर में अपना पहला कदम रखा। इस फिल्म को उनके पति अजय देवगन ने को-प्रड्यूस किया है। फिल्म में काजोल ने एक मां का किरदार निभाया है, जो अपनी बेटी को भूत-प्रेत की शक्तियों से बचाने की कोशिश करती है।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News