दुर्गा पूजा पंडाल में वत्सल सेठ के बेटे संग लाड़-प्यार करती नजर आईं काजोल, फैंस ने तस्वीरों पर लुटाया खूब प्यार

Friday, Oct 11, 2024-08:57 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस काजोल बीते दिन दुर्गा पूजा पंडाल में शामिल हुई थीं, जहां से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। कई वीडियोज को लेकर जहां काजोल खूब ट्रोल हो रही हैं, वहीं पंडाल से एक्ट्रेस की कई तस्वीरें फैंस का खूब दिल जीत रही हैं। इसी बीच कभी खुशी कभी गम एक्ट्रेस की एक्टर वत्सल सेठ के बेटे संग प्यारी-प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

Preview

 

काजोल ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा, पूजो वाइब्स, पहले दिन की फील। इसके साथ उन्होंने #babylove #itsavibe #pandallife. हैशटैग भी शेयर किया।"

Preview

 

तस्वीरों में काजोल वत्सल सेठ के बेटे वायु को खूब लाड़-प्यार कर रही हैं और उसे गोद में लिए खिलखिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

Preview

 

इस दौरान काजोल रेड एंड प्रिंटेड साड़ी के साथ माथे पर टीका और गले में नेकलेस पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Preview

 

फैंस कमेंट कर इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं। वहीं, वायु की मां और एक्ट्रेस ईशा दत्ता ने हार्ट और नजर ना लगने वाली इमोजी के साथ लिखा, सिर्फ प्यार।  वत्सल सेठ ने कमेंट में किया, वायु की फेवरेट।

Preview

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की लस्ट स्टोरीज़ 2 में देखा गया था। वहीं उनकी अगली फिल्म थ्रिलर दो पत्ती है, जिसमें वह एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ नजर आएंगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News