ये मेरे जीवन का सबसे अच्छा फैसला..11वीं सालगिरह पर सोहा ने यूं जाहिर किया पति के लिए प्यार, शेयर किया खास पलों का वीडियो

Sunday, Jan 25, 2026-04:38 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और सादगी भरे कपल्स में शुमार सोहा अली खान और कुणाल खेमू की आज वेडिंग एनिवर्सरी है। 25 जनवरी को ये कपल अपनी 11वीं सालगिरह मना रहा है। इस मौके को और भी यादगार बनाते हुए सोहा अली खान ने अपने पति कुणाल खेमू के लिए एक बेहद भावुक और प्यार से भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

सोहा का दिल छू लेने वाला एनिवर्सरी पोस्ट

सोहा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुणाल खेमू के बीते कई सालों के खूबसूरत पल नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कुणाल कभी मुस्कुराते हुए, कभी मस्ती भरे अंदाज में तो कभी बेहद सिंपल और सादे रूप में दिखाई देते हैं। वीडियो को और खास बनाने के लिए सोहा ने बैकग्राउंड में साल 1977 की फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ का मशहूर गाना ‘ये लड़का हाय अल्लाह कैसा है दीवाना’ इस्तेमाल किया है, जो वीडियो के साथ एक अलग ही एहसास जोड़ देता है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Soha (@sakpataudi)

सोहा ने लिखा इमोशनल मैसेज

वीडियो के साथ सोहा ने कैप्शन में लिखा- "मुझे हमेशा से पता था कि कुणाल सबसे अलग हैं। 11 साल पहले हम दोनों ने साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया था और आज भी मुझे लगता है कि ये कदम उठाने का फैसला मेरे जीवन का सबसे अच्छा फैसला है। हमारा रिश्ता समय के साथ और मजबूत हुआ है। हैप्पी एनिवर्सरी, मेरे कुणाल।"
सोहा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस पर रिएक्ट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।

कैसे शुरू हुई सोहा और कुणाल की लव स्टोरी

अगर सोहा अली खान और कुणाल खेमू की प्रेम कहानी की बात करें, तो दोनों की पहली मुलाकात साल 2009 में फिल्म ‘ढूंढते रह जाओगे’ के सेट पर हुई थी। उस वक्त दोनों अपने-अपने करियर पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे और रिश्ते को लेकर ज्यादा आगे नहीं बढ़े। हालांकि समय के साथ चीजें बदलीं। इसके बाद फिल्म ‘निन्यानवे’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और एक-दूसरे को समझने का मौका मिला। यहीं से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई, जो धीरे-धीरे गहरे भरोसे और प्यार में बदल गई।  कुछ समय तक एक-दूसरे को जानने और साथ रहने के बाद सोहा और कुणाल ने 25 जनवरी 2015 को मुंबई में शादी कर ली। उनकी शादी बेहद सादगी से हुई थी, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News