सालों बाद kalki koechlin ने अनुराग कश्यप संग शादी को लेकर किया खुलासा-''मुझे हमेशा साइडलाइन किया जाता था''
Tuesday, Oct 01, 2024-03:38 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. 'ये जवानी है दीवानी' एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रही हैं। उन्होंन बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप से साल 2011 में शादी की, लेकिन 2015 में दोनों का तलाक हो गया था। वहीं, अब कई सालों के बाद कल्कि कोचलिन ने बताया कि जब वह अनुराग कश्यप के साथ थीं और लोगों से मिलती थीं, तो उन्हें कैसा महसूस होता था।
हाल ही में जब एक इंटरव्यू में कल्कि कोचलिन से जब ये पूछा गया कि क्या महिला की सफलता पुरुष के लिए खतरा हो सकती है। तो एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "ये हमेशा ही होता है। अगर वह सफल है तो सब ठीक है, लेकिन मर्दों में ऐसा कम देखने को मिलता है कि वह आपके साथ ट्रेवल करे, बिजी हो, आपकी सेल्फी ली जा रही है और वह साइड में खड़ा हो"।
कल्कि ने अनुराग कश्यप संग शादी वाले दिनों को याद करते हुए कहा, "मैं अपनी पहली शादी में ऐसी पॉजिशन में रह चुकी हूं। शुरुआत में मैं कुछ नहीं थी और अनुराग कश्यप एक बड़ा नाम था। मुझे उस समय हमेशा साइड लाइन किया जाता था, जो मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था"।
कल्कि कोचलिन ने आगे कहा, "उस समय मैं बहुत यंग थी और मुझे चीजें समझने में बहुत मुश्किल होती थी। मैं हमेशा उनके साथ किसी ऐसी जगह पर भाग कर जाना चाहती थी, जहां कोई न आ सके। हालांकि, अब मैंने ये स्वीकार कर लिया है कि ये सब जिंदगी का एक हिस्सा है, इसलिए मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी प्राइवेट हो चुकी हूं। पहले मैं एक खुली किताब की तरह थी और काफी भोली थी"।
आपको बता दें कि कल्कि कोचलिन ने अनुराग कश्यप से अलग होने के बाद हर्शबर्ग से दूसरी शादी की है। दोनों ने साल 2020 में अपनी बेटी का स्वागत किया था।