बॉक्स ऑफिस पर नही चला जादू तो अब OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, इस दिन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी कंगना की ‘इमरजेंसी’

Friday, Feb 21, 2025-02:12 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन जिसने भी इसे देखा वो इस फिल्म की खूब सराहना करते नजर आए। वहीं, अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।

 

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘इमरजेंसी 17 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

 

PunjabKesari

 

बता दें, फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में हैं। एक्ट्रेस के अलावा इसमें अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन,श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी अहम भूमिकाओं में हैं। कंगना ने इमरजेंसी में अभिनय करने के साथ ही फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी खुद किया है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News