प्रीति जिंटा ने युजवेंद्र चहल पर लुटाया प्यार, मुश्किल मैच में KKR को हराने पर दी जादू की झप्पी

Wednesday, Apr 16, 2025-02:11 PM (IST)

मुंबई: 15 अप्रैल को आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक अहम मुकाबला हुआ। इसमें पंजाब ने केकेआर को 16 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। जीत में स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके और मैच का पासा पलट दिया।

PunjabKesari

 

मैच खत्म होते ही टीम की को-मालकिन और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपनी खुशी रोक नहीं पाईं। वह मैदान की ओर दौड़ती हुईं गईं फिर चहल को जादू की झप्पी दी। यह पल कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

इस मैच में युजवेंद्र चहल ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने पूरे सीजन में सिर्फ दो विकेट लिए थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने साबित कर दिया कि फॉर्म अस्थायी है क्लास हमेशा कायम रहता है। प्रीति जिंटा का खिलाड़ियों के साथ प्यार और लगाव हमेशा से देखा गया है। फिर चाहे खिलाड़ी दूसरी टीम का हो या फिर एक्ट्रेस की खुद की टीम का हो। उनका ये अवतार फैंस को काफी पसंद आता है।

PunjabKesari

काम की बात करें तो प्रीति जल्द ही फिल्म लाहौर 1947 से बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। यह फिल्म आमिर खान के बैनर तले बन रही है और इसका निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं।


 

 

 

 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News