कंगना रनौत ने सलमान खान को बताया अपना अच्छा दोस्त, कहा- जल्द ही हम दोनों साथ काम करेंगे

Monday, Jan 13, 2025-01:53 PM (IST)

मुंबई. कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म 17 जनवरी को पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। इसी बीच, एक इंटरव्यू में कंगना ने बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने सलमान खान को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए कहा कि दोनों को कई बार साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन किसी कारणवश अब तक यह नहीं हो पाया। हालांकि, कंगना ने उम्मीद जताई कि भविष्य में वह सलमान के साथ काम जरूर करेंगी।

 

इंटरव्यू में कंगना ने कहा, "सलमान मेरे अच्छे दोस्त हैं। हमारे पास कई मौके आए हैं जब हम साथ काम कर सकते थे, लेकिन किसी न किसी कारणवश हम साथ नहीं काम कर पाए। मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्दी ही हम दोनों साथ काम करेंगे।"
 
कंगना ने यह भी बताया कि सलमान खान ने उन्हें बजरंगी भाईजान फिल्म में एक रोल ऑफर किया था। कंगना ने कहा, "मैं हैरान होकर उनसे पूछा था कि यह क्या रोल दिया है?" इसके अलावा, कंगना ने बताया कि सलमान ने उन्हें सुल्तान फिल्म के दौरान भी संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने वह भी ठुकरा दिया। कंगना ने मजाक करते हुए कहा, "सलमान ने मुझसे कहा था, 'अब तुम्हें और क्या ऑफर करूं?'"

PunjabKesari

 

कंगना ने यह भी कहा कि भले ही उन्होंने सलमान के कई ऑफर्स को नकारा किया, लेकिन सलमान हमेशा उनसे अच्छे से पेश आते हैं और उनसे संपर्क करते रहते हैं। इसके अलावा, कंगना ने बताया कि सलमान इमरजेंसी फिल्म देखने के लिए भी बहुत उत्साहित हैं।

कंगना की फिल्म इमरजेंसी का रिलीज डेट
कंगना की फिल्म इमरजेंसी 1975 से 1977 के बीच के 21 महीने की अवधि पर आधारित है, जब भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल (इमरजेंसी) की घोषणा की थी। इस फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News