करण जौहर के साथ काम करना चाहती है 36 का आंकड़ा रखने वाली कंगना रनौत, फिल्ममेकर को ऑफर की फिल्म

Friday, Jan 10, 2025-01:11 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों जहां अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म बहुत जल्द यानी 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। वहीं, इन सबके बीच कंगना ने बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर को फिल्म ऑफर की है। हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में एक्ट्रेस ने शिरकत की और साथ ही उन्हें फिल्म भी ऑफर की।


फिल्म की प्रमोशन के लिए शो 'इंडियन आइडल' में पहुंची कंगना ने खुलासा किया कि वह करण जौहर के साथ काम करना चाहती हैं। साथ ही कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगी कि उन्हें एक महत्वपूर्ण भूमिका मिले।

एक्ट्रेस ने कहा, "सॉरी, लेकिन करण सर को मेरे साथ एक फिल्म करनी चाहिए। मैं एक बहुत अच्छी फिल्म बनाऊंगी और उन्हें फिल्म में अच्छा रोल भी दूंगी, जो सास और बहू के झगड़े पर आधारित नहीं होगी।"


View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

मालूम हो, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के वक्त कंगना ने फिल्ममेकर करण जौहर के काले राज खोले थे और नेपोटिज्म को लेकर बड़े खुलासे किए थे। वहीं, अब करण संग काम करने की बात एक्ट्रेस के फैंस को अटपटी लग सकती है।

मालूम हो, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के वक्त कंगना ने फिल्ममेकर करण जौहर के काले राज खोले थे और नेपोटिज्म को लेकर बड़े खुलासे किए थे। वहीं, अब करण संग काम करने की बात एक्ट्रेस के फैंस को अटपटी लग सकती है।

बता दें, कंगना रनौत की निर्देशित फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जहां फिल्म का निर्देशन उन्होंने खुद किया है, वहीं इसमें उन्होंंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका भी निभाई है। फिल्म में कंगना के अलावा एक्टर अनुपम खेर, श्रेयास तलपड़े और अमृता सिंह अहम रोल में हैं।
  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News