बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल रेंग रही कंगना की ''इमरजेंसी'', पहले हफ्ते में की महज इतनी कमाई

Friday, Jan 24, 2025-02:15 PM (IST)

मुंबई. कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज को एक हफ्ता बीत चुका है, लेकिन यह उम्मीदों पर कायम नहीं उतर पाई और बॉक्स-ऑफिस पर कछुए की चाल चल रही है। फिल्म पहले हफ्ते में बजट के 25 प्रतिशत जितनी भी कमाई नहीं कर पाई है। 

 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इमरजेंसी ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की। शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। दूसरे दिन 3.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, तीसरे दिन यानी रविवार को भी फिल्म ने वीकएंड का फायदा उठाया। रविवार को इमरजेंसी ने 4.25 करोड़ की कमाई की। फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने चौथे दिन 1.05 करोड़, पांचवे दिन और छठे दिन 01 करोड़ तथा सातवें दिन 1.01 करोड़ की कमाई की। इस तरह इमरजेंसी अपने पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में 14.41करोड़ की कमाई कर चुकी है।

फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन,श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कंगना ने इमरजेंसी में अभिनय करने के साथ ही फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी किया है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News