फरीदाबाद मर्डर पर भड़कीं कंगना: छात्रा को बताया रानी लक्ष्मीबाई, ट्वीट कर बोली- 'जेहादियों को फांसी
Wednesday, Oct 28, 2020-11:14 AM (IST)
मुंबई: हरियाणा के वल्लभगढ़ में दिनदहाड़े बीकाॅम फाइनल इयर की छात्रा की दिनदहाड़े की गई हत्या के मामले में अब फिल्म इंडस्ट्री से भी आवाज उठने लगी है। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस मामले में छात्रा की तुलना रानी लक्ष्मीबाई और पद्मावती से कर दी। इतना ही नहीं कंगना ने आरोपियों को कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है। कंगना रनौत ने छात्रा के साथ बर्बरता करने वालों को जेहादी बताया।
कंगना रनौत ने हरियाणा की बेटी के लिए न्याय की मांग करते हुए लिखा-'फ्रांस में जो हुआ उससे पूरी दुनिया हैरान है फिर भी इन जेहादियों को कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं है। एक हिंदू छात्रा को उसके कॉलेज के बाहर दिन के उजाले में गोली मार दी जाती है क्योंकि उसने इस्लाम कबूल करने से इंकार कर दिया था. तत्काल कार्रवाई की जरूरत है।'
एक अन्य ट्वीट में कंगन ने छात्रा की बहादुरी की तारीफ करते हुए उनकी तुलना रानी लक्ष्मीबाई से कर दी। कंगना ने लिखा- 'उसकी बहादुरी रानी लक्ष्मीबाई या पद्मावती से कम नहीं है। जिहादी हत्यारा उसके प्यार में पागल था और उसे अपने साथ ले जाना चाहता था। अगर वह जीना चाहती तो वह उसकी हवस के आगे हथियार डाल सकती थी लेकिन उसने मरना पसंद किया। देवी निकिता हर हिंदू महिला की गरिमा और गौरव के लिए खड़ी हुई।'
कंगना ने कहा उसकी बहादुरी के लिए सरकार से अवॉर्ड दिए जाने की भी मांग की है
यह है पूरा मामला
दरअसल, इसी सोमवार हरियाणा के वल्लभगढ़ में बीकॉम फाइनल की छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के लिए पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके दोस्तन को अरेस्ट किया है। आरोपी ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल भी कर लिया है। आरोपी का कहना है कि वह लड़की से प्यार करता है और लड़की की शादी कहीं और हो रही थी। इसलिए उसका मर्डर कर दिया। वहीं लड़की के परिवार वालों ने इसे 'लव जिहाद' का नाम दिया।