कंगना रनौत ने डेटिंग एप को बताया ''गटर'', लिव-इन रिलेशनशिप पर बोलीं-''मर्द शिकारी होते, प्रेग्नेंट कर भाग जाते''

Saturday, Aug 16, 2025-12:49 PM (IST)


मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में कंगना ने  डेटिंग ऐप्स के बारे में खुलकर बात की है। लेटेस्ट इंटरव्यू में कंगना ने इन्हें गटर बताया है। इसके अलावा उन्होंने लिव इन पर भी बात की। 

PunjabKesari

होस्ट ने उनसे पूछा कि क्या वो किसी डेटिंग एप पर प्रोफाइल बनाना चाहेंगी? इस पर कंगना ने कहा- उनकी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। ये ‘समाज का असली गटर’ है। कंगना के मुताबिक हर औरत और मर्द की जरूरतें होती हैं लेकिन सवाल ये है कि हम उन्हें पूरा कैसे करते हैं? क्या हम इसे सभ्य तरीके से करते हैं या फिर गंदे तरीके से जैसे हर रात किसी को ढूंढने के लिए बाहर निकल जाना? आजकल की डेटिंग यही है और ये बहुत खराब स्थिति है।

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा-डेटिंग ऐप पर सिर्फ हारे हुए लोग होते हैं और ऐसे लोगों को ऑनलाइन वैलिडेशन लेने की बजाय थेरेपी की जरूरत होती है।आपको मेरे जैसे लोग डेटिंग ऐप पर नहीं मिलेंगे। वहां सिर्फ वे लोग होंगे जिन्होंने जिंदगी में कुछ हासिल नहीं किया। अगर आप ऑफिस में, मां-बाप या रिश्तेदारों के जरिए किसी से नहीं मिले और डेटिंग ऐप पर पहुंच गए तो सोचिए आप कैसे इंसान हैं?'

PunjabKesari

यही नहीं, कंगना को लिव-इन रिलेशनशिप भी औरतों के लिए ठीक नहीं लगता। उनका मानना है कि ‘मर्द शिकारी होते हैं। वह औरत को प्रेग्नेंट करके भाग सकते हैं इसलिए समाज में शादी जरूरी है।' कंगना ने कहा -'अगर लिव-इन में रहते हुए आप प्रेग्नेंट हो गईं तो आपका अबॉर्शन कौन करवाएगा? आपकी देखभाल कौन करेगा?'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News