कांग्रेस नेता के ‘थप्पड़ मारने’ वाले बयान पर आया कंगना का रिएक्शन, दिया करारा जवाब
Thursday, Sep 18, 2025-05:35 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को लेकर तमिलनाडु कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के. एस. अलागिरि ने आपत्तिजनक बयान दिया। उन्होंने अपने बयान में एक्ट्रेस को थप्पड़ मारने की बात कही, जिस पर हाल ही में कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आ गया है।
क्या बोलीं कंगना?
न्यूज एजेंसी द्वारा शेयर किए गए एक्स वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगना कह रही है- हमारे भारत में हम कहीं भी जाएंगे, कोई हमें रोक नहीं सकता। कहते हैं नफरत करने वाले अगर बहुत हैं तो प्यार करने वाले उससे ज्यादा। तमिलनाडु में में जे जयललिता का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने बहुत प्यार दिया। हमारे ओपोजिशन के लोग मुझे वोटिंग के दौरान थलाइवी कहकर गए। किसी एक व्यक्ति के कुछ कहने से क्या फर्क पड़ता है। महिलाओं का मजाक उड़ाना, उन्हें ऐसे कहना. तो आम लड़कों को भी लगता है कि हम अपनी मेड को मोहल्ले की लड़की को ऐसे ट्रीट कर सकते हैं तो यह ठीक नहीं है। महिलाओं के बारे में ऐसे अभद्र भाषा का उपयोग नहीं होना चाहिए।
Mandi, Himachal Pradesh: BJP MP Kangana Ranaut says, "In our India, wherever we go, no one can stop us. And as they say, if there are some who hate, there are also many who love. In Tamil Nadu, I portrayed the role of Dr. J. Jayalalithaa in Thalaivii, you may not believe it, but… pic.twitter.com/6wOX40memS
— IANS (@ians_india) September 18, 2025
क्या बोले थे के. एस. अलागिरि
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अलागिरि से कंगना रनौत के एक पुराने विवादित बयान को लेकर सवाल पूछा गया। इस दौरान उन्होंने कहा, “कंगना रनौत ने कई बार बेतुकी और अपमानजनक बातें की हैं। एक बार दिल्ली एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ की एक महिला कॉन्स्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मारा था। जब वह इस राज्य (तमिलनाडु) में आएं, तो आपको वह घटना याद रखनी चाहिए और उन्हें थप्पड़ मार देना चाहिए।”