''सिमरन'' बनाने को फिल्ममेकर हंसल मेहता ने बताया गलती तो कंगना ने कसा तंज, लिखा ''अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का...''
Monday, Feb 01, 2021-11:05 AM (IST)
            
            बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्ममेकर हंसल मेहता ने बीते शनिवार अन्ना हजारे के आमरण अनशन से पीछे हटने के फैसले पर एक ट्वीट किया था और जिसमें उन्होंने कंगना रनौत स्टारर फिल्म सिमरन बनाने को अपनी गलती बताया था। हंसल मेहता का ये ट्वीट खूब सुर्खियों में रहा। वहीं अब कंगना ने भी हंसल मेहता के उस ट्वीट पर तंज कसा है।

दरअसल, हंसल मेहता के ट्वीट पर भड़कते हुए एक कविशा नामक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, कंगना ने सरबजीत की बायोपिक नहीं की थी जो उनके साथ आपका शुरुआती सहयोग माना जा रहा था क्योंकि आपको जगह मिल गई थी इसलिए उन्होंने उस प्रोजेक्ट से बाहर निकलने का फैसला किया।

इस यूजर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कंगना ने हंसल मेहता पर तंज कसते हुए लिखा, 'यह सही है हंसल सर। यहां तक कि आप भी इस बात से सहमत होंगे कि मैं आपके साथ खड़ी रही और अब आप इस तरह की बात कर रहे हैं। ऐसा फील आ रहा है, जैसे मैं 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का' गा रही हूं।'

एक्ट्रेस का ये ट्वीट देख डायरेक्टर भी चुप नहीं बैठे। उन्होंने कंगना को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'पहली बात तो यह कि वो ट्वीट तुम्हारे बारे में नहीं था। दूसरा, इस फिल्म के बाद कुछ ऐसी चीजें हुई, जिन्होंने मुझे चोट से ज्यादा छोड़ दिया। इसने मुझे फिल्म बनाने का अफसोस जताया। सभी ने कहा और क्या आप एक बेहतरीन एक्टर हैं और उसके लिए मेरा सम्मान है। और आपकी दया के लिए भी।' 

बता दें शनिवार को एक ट्वीट में हंसल मेहता ने कहा था- 'मैं विश्वास के साथ अन्ना हजारे का सपोर्ट किया था। अरविंद केजरीवाल के साथ भी ऐसा ही था। मुझे इस बात का दुख नहीं है। हम सभी गलतियां करते हैं। मैंने सिमरन बनाकर की थी।' 

बता दें, साल 2017 में आई फिल्म सिमरन में कंगना रनौत ने लीड किरदार निभाया था, जो काफी सुपरहिट हुई थी। फिल्म के लेखक अपूर्व असरानी ने कुछ इंटरव्यूज में दावा किया था कि हंसल मेहता ने बीच में ही प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था और उसके बाद कंगना रनौत ही डायरेक्टर के तौर पर कामकाज देख रही थीं। यहां तक कि प्रोजेक्ट से किनारा करने को लेकर कंगना रनौत ने हंसल मेहता को कायर और रीढ़ से कमजोर तक कहा था।
