82 हजार की ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई फेमस एक्ट्रेस, Karan Johar ने किया खुलासा

Friday, Feb 21, 2025-05:02 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि उनकी एक करीबी फेमस एक्ट्रेस ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई हैं। हालांकि, करण ने उस एक्ट्रेस का नाम उजागर नहीं किया, क्योंकि वे इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहते थे।

डिजाइनर ड्रेस के नाम पर हुई ठगी

करण के मुताबिक, वह एक्ट्रेस एक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जाने की तैयारी कर रही थीं। इसी दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक डिजाइनर आउटफिट देखा, जिसकी असली कीमत 4.5 लाख रुपये थी, लेकिन उसे सिर्फ 82,000 रुपये में बेचा जा रहा था। यह देखकर एक्ट्रेस को लगा कि यह एक अच्छा डिस्काउंट है, इसलिए उन्होंने तुरंत डील पक्की कर दी।

View this post on Instagram

A post shared by Bollywood Bubble (@bollywoodbubble)

न गाउन मिला, न पैसे वापस आए

स्कैमर्स ने जल्दी ड्रेस खरीदने का दबाव बनाया और एक्ट्रेस ने UPI के जरिए पेमेंट कर दिया। लेकिन, ड्रेस कभी डिलीवर नहीं हुई और जब एक्ट्रेस ने रिफंड की मांग की, तो कोई जवाब नहीं मिला।

ऑनलाइन ठगी का बढ़ता खतरा

करण जौहर ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि सेलेब्रिटी भी इसका शिकार हो रहे हैं। उन्होंने फैंस को ऑनलाइन शॉपिंग में सतर्क रहने की सलाह दी है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News