फटे हुए ब्रांडेड कपड़ों में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए करण जौहर, लोग बोले-पैसे होने के बाद भी बंदे के क्या हालात हैं

Sunday, Feb 16, 2025-12:52 PM (IST)

मुंबई. फिल्ममेकर और टीवी प्रजेंटर करण जौहर अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस बार फिर वो अपने हालिया लुक को लेकर  चर्चा में हैं। जैसे ही सोशल मीडिया पर उनके नए लुक का वीडियो वायरल  हुआ, लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया।

 

दरअसल, हाल ही में करण जौहर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया,  जहां 52 वर्षीय फिल्ममेकर बेहद अतरंगी लुक में नजर आए। इस दौरान उन्होंने Doublet नामक ब्रांड का डेरिसाइकिल निम स्वेटर और पैंट पहना। इस स्वेटर की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। हालांकि, इस महंगे आउटफिट में कुछ खास नहीं था। स्वेटर और पैंट जगह-जगह से भिखारियों जैसे फटे हुए हैं। उन्हें इस लुक में देखकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- "इतने पैसे होने के बाद भी बंदे के क्या हालात हैं?" वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "बिलेनियर का भिखारी लुक।" एक और यूजर ने लिखा, "क्या फकीरी हाल है फैशन के नाम पर?" ऐसे ही कई यूजर्स ने कमेंट कर करण जौहर के लुक का मजाक उड़ाया।

View this post on Instagram

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)


करण जौहर का यह लुक सिर्फ उनकी फैशन सेंस से जुड़ा नहीं है, बल्कि  यह मानसिक स्थिति से भी जुड़ा है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह 'बॉडी डिस्मॉर्फिया' (BDD) से जूझ रहे हैं। बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर एक मानसिक स्वास्थ्य स्थिति है जिसमें व्यक्ति अपने शारीरिक रूप-रंग को लेकर अत्यधिक चिंतित रहता है। वह अपनी खामियों को लेकर बहुत अधिक नकारात्मक महसूस करता है, जो अक्सर दूसरों को दिखाई नहीं देती हैं।

करण ने बताया कि इस समस्या के कारण वह स्वीमिंग पूल में भी नहीं जा पाते और उन्होंने अपनी बॉडी के बारे में नकारात्मक विचारों से निपटने के लिए कई प्रयास किए हैं, लेकिन अब तक वह इससे पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। वह महसूस करते हैं कि भले ही वह अपना वजन घटा लें, वह हमेशा मोटा दिखने की भावना से ग्रसित रहते हैं और इसलिए वे हमेशा अपनी साइज से बड़े कपड़े पहनते हैं।

 
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News