''मैं खुद को शीशे में नहीं देख सकता, मैं अब भी इससे गुजर रहा हूं'', करण जौहर का इमोशनल खुलासा

Wednesday, May 07, 2025-03:52 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उनका अचानक वजन कम होना लोगों की नजरों में आ गया और सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। किसी ने कहा कि उन्होंने ओजेम्पिक या मौंजारो जैसी दवाएं लीं, तो किसी ने उनके ट्रांसफॉर्मेशन को आर्टिफिशियल बताया। लेकिन अब करण जौहर ने खुद सामने आकर अपनी सेहत और मानसिक स्थिति के बारे में खुलकर बात की है।

करण जौहर का खुलासा- मैं बॉडी डिस्मॉर्फिया से पीड़ित हूं

एक पॉडकास्ट में करण जौहर ने खुलासा किया कि वह सालों से बॉडी डिस्मॉर्फिया नाम की स्थिति से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा- '52 साल की उम्र में आकर मैं थोड़ा कॉन्फिडेंट महसूस कर रहा हूं। लेकिन मैं बॉडी डिस्मॉर्फिया से जूझ रहा हूं। ये एक ऐसी स्थिति है, जहां आपको अपने शरीर को लेकर शर्म महसूस होती है। मैं खुद को आईने में भी नहीं देख सकता। मैं अब भी इससे गुजर रहा हूं।'

PunjabKesari

वजन घटाने को लेकर ट्रोलिंग से परेशान हैं करण

करण जौहर का वजन कम होते ही लोग उन्हें देखकर चौंक गए थे। सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कई सवाल उठे। इस पर करण ने कहा- 'अब लोग मुझसे पूछते हैं- 'क्या आप मौंजारो पर हैं? क्या आप ओजेम्पिक ले रहे हैं? मैं इन सवालों से थक चुका हूं। लोग मेरे संघर्ष को नहीं जानते। मैं पिछले कई सालों से मोटापे से लड़ रहा हूं।'

PunjabKesari

थायरॉयड निकला वजह, बदली लाइफस्टाइल

करण ने यह भी बताया कि हाल ही में कराए गए ब्लड टेस्ट में पता चला कि उन्हें थायरॉयड और अन्य हेल्थ इश्यू हैं, जिन पर वे अब काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा- 'मैंने कई डाइट्स, वर्कआउट्स, जिम प्लान्स, सबकुछ आजमाया। लेकिन फिर भी वजन कम नहीं हो रहा था। अब जब कारण पता चला है, तो मैं उसे सुधारने में जुटा हूं।'

PunjabKesari

अब हैं अपनी बॉडी से खुश

करण कहते हैं कि अब उन्हें खुद के शरीर से पहले से ज्यादा संतुष्टि है- 'अब मैं खुद को हेल्दी महसूस करता हूं। पहले कभी ऐसा हल्कापन और आत्मविश्वास महसूस नहीं हुआ। मुझे खुशी है कि मैं अपने शरीर के साथ शांति में हूं। ट्रोल्स क्या कहते हैं, इससे फर्क नहीं पड़ता।'

क्या है बॉडी डिस्मॉर्फिया?

बॉडी डिस्मॉर्फिया डिसऑर्डर (BDD) एक मानसिक स्थिति है, जिसमें व्यक्ति को अपने शरीर या रूप-रंग को लेकर अत्यधिक चिंता और असंतोष होता है। अक्सर उन्हें लगता है कि उनका शरीर जैसा दिखता है, वो "सही" नहीं है। इससे आत्म-संकोच, डिप्रेशन और सोशल इश्यूज तक हो सकते हैं।

 

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News