पहनी स्कर्ट और बालों की बनाई चोटी..बेटियों के साथ डस्टपैड लेकर अजब-गजब खेल खेलते दिखे करणवीर बोहरा

Friday, May 16, 2025-04:39 PM (IST)

मुंबई: करणवीर बोहरा उन टीवी स्टार्स में से हैं जो काम के साथ-साथ परिवार को भी फैमिली टाइम देते हैं। करणवीर अपनी तीनों बेटियों के  क्वॉलिटी टाइम वक्त बिताया करते हैं और अक्सर इसकी झलकियां फैन्स को भी दिखाते हैं। इस वक्त करणवीर बोहरा का एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा जिसमें उन्होंने अपने बाल लड़कियों की तरह बना रखे हैं और बेटियों के साथ खेलते दिख रहे हैं।

PunjabKesari

सामने आए वीडियो में करणवीर लड़कियों के आउटफिट में दिख रहे हैं। उन्होंने स्कर्ट, लेगिन्स और लेडीज़ मोजे पहन रखे हैं। इसी के साथ बालों को रबड़बैंड से फाउंटेन की तरह बना रखा है। ये सब उन्होंने अपनी बच्चियों के लिए किया है।

PunjabKesari

उनकी बेटियां पापा के साथ मगन होकर खेलती दिख रही हैं। एक बेटी डस्ट पैड से पापा को पुश कर रही और दूसरी बेटी डस्टिंग ब्रश पर पापा को नचा रही है। करणवीर भी ठीक वैसे-वैसे ही कर रहे हैं जैसा बेटी उनसे करवा रही।

PunjabKesari

बता दें कि करणवीर फिल्म निर्माता महेंद्र बोहरा के बेटे और एक्टर-प्रड्यूसर रामकुमार बोहरा के पोते हैं। करण ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड एक्टर के तौर पर फिल्म 'तेजा' से की थी। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसौटी जिंदगी की' और 'कुसुम' जैसे शो में नजर आ चुके करणवीर बोहरा ने बॉलीवुड के लिए टीवी छोड़ दिया।  उन्होंने 'किस्मत कनेक्शन', 'हमें तुमसे प्यार कितना' और कई फिल्मों में काम किया।  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KARANVIR BOHRA (@karanvirbohra)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News