सैफ पर हमले के बाद करीना ने पहली बार शेयर की अपनी तस्वीरें, लिखा- अंधेरे के बाद उजाला आता है

Thursday, Feb 20, 2025-05:33 PM (IST)

मुंबई. करीना कपूर खान इस वक्त अपने कजिन आदर जैन के वेडिंग फंक्शन्स को एंजॉय कर रही हैं और अपने ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं। इसी बीच उन्होंने मेहंदी सेरेमनी से अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। यह उनकी पहली पोस्ट है, जो उन्होंने सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद की है। एक्ट्रेस का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


आदर जैन की मेहंदी से अपनी तस्वीरें शेयर कर करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा- अंधेरे के बाद उजाला आता है। नकारात्मकता को पीछे छोड़कर खुशियों को गले लगाना... अपने पसंदीदा लोगों के साथ प्यार और परिवार का जश्न मनाना। प्यार सब पर विजय प्राप्त करता है।


View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

शेयर की गई तस्वीरों में करीना पीकॉक ग्रीन कलर के काफ्तानी कुर्ते में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। फैंस एक्ट्रेस के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं।


 बता दें, करीना कपूर के पति सैफ अली खान पर पिछले महीने 15 जनवरी को हमला हुआ था। रात को 2 बजे एक चोर ने घर में घुसकर सैफ पर तेजधार हथियार से हमला किया था, जिसमें एक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए थे। हालांकि, इलाज के बाद अब वो पूरी तरह ठीक हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News