करीना कपूर खान से राधिका मदान तक: बी-टाउन की फैशन दिवाएं जिन्होंने साड़ी को दिया ऑफ-शोल्डर पल्लू का नया अंदाज!

Wednesday, Nov 27, 2024-02:42 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. फैशन हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा है, जो समय के साथ बढ़ता और निखरता रहा है। कपड़े का रंग, डिजाइन और स्टाइल पहनने वाले की पर्सनालिटी को खास बनाते हैं। इन्हीं में से सबसे खूबसूरत और खास पोशाक है साड़ी, जो हर महिला की सुंदरता और आत्मविश्वास को बढ़ाती है। हमारे बॉलीवुड सेलेब्स हमेशा साड़ी को अपने अनोखे अंदाज में पहनते आए हैं। आजकल, ऑफ-शोल्डर पल्लू स्टाइल बी-टाउन की एक नई पसंद बन गई है। आइए देखते हैं, किन 5 अभिनेत्रियों ने इस लुक को सबसे शानदार तरीके से अपनाया।



1. करीना कपूर खान
अभिनेत्री करीना कपूर खान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दो दशकों से ज्यादा समय तक राज किया है। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर और यादगार फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस दी है। अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान करीना ने मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइन किए गए एम्बेलिश्ड कॉर्सेट स्टाइल ऑफ-शोल्डर पल्लू साड़ी को चुना।

https://www.instagram.com/p/DA0gq4EoMCR/?igsh=MXZyb3RzcjB4b3U5MA%3D%3D

2. शिल्पा शेट्टी
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ फैशन की दुनिया में भी अपनी छाप छोड़ी है। शिल्पा अपनी शानदार पोशाकों से मीडिया और फैंस का ध्यान खींचने में माहिर हैं। एक कार्यक्रम में उन्होंने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई टील कलर साड़ी पहनी, जिसमें हाई-नेक एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज़ था।

https://www.instagram.com/p/DBd_aObNn3-/?igsh=dHlzZzhzeHJrM25x

3. राधिका मदान
फैशन की दुनिया में ट्रेंडसेटर बन चुकीं राधिका मदान हमेशा अपने एक्सपेरिमेंट्स के लिए जानी जाती हैं। वे परंपरागत और आधुनिक फैशन को मिलाकर नए ट्रेंड सेट करने में माहिर हैं। हाल ही में, राधिका ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी, जिसमें कॉर्सेट स्टाइल ऑफ-शोल्डर पल्लू ब्लाउज़ था। उनका यह लुक फैशन पुलिस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था।

https://www.instagram.com/p/CxQR69UM8Zn/?igsh=dzVndm91NWJwZ3lw

4. तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया ने अपने प्रोजेक्ट्स के साथ खुद को और मजबूत किया है। उनकी पब्लिक अपीयरेंस हमेशा उनके फैंस के लिए स्टेटमेंट लुक्स लेकर आती हैं। हाल ही में तमन्ना ने टोरानी की डिज़ाइन की हुई रेड ऑफ-शोल्डर पल्लू साड़ी पहनी, जिसमें एम्बेलिश्ड बस्टियर ब्लाउज़ था।

https://www.instagram.com/p/C9zUSsqoaDg/?img_index=1&igsh=N3AwdWQyemRjdzFk

5. अनन्या पांडे
'गर्ल नेक्स्ट डोर' के नाम से मशहूर अनन्या पांडे अपनी प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी सोच-समझकर चयन करती हैं और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं। हाल ही में उन्होंने रितु कुमार की डिज़ाइन की हुई गोल्डन साड़ी पहनी, जिसमें वह स्टेटमेंट नेकलेस और इयररिंग्स के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अनन्या ने अपने मेकअप और हेयर स्टाइल को सिंपल और स्टाइलिश रखा।

https://www.instagram.com/p/DANIQ0Ez358/?igsh=aTZpd243aHI5dnZz

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News