करीना कपूर ने शेयर की पति सैफ और बहन करिश्मा कपूर की लेटेस्ट फोटो, सरसों के खेत में पोज देते दिखे जीजा-साली
Wednesday, Dec 24, 2025-04:20 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों मुंबई की भागदौड़ से दूर सुकून के पल बिता रही हैं। वह इस वक्त अपने परिवार के साथ फार्महाउस में वक्त बिता रही हैं, जहां जिंदगी की रफ्तार काफी धीमी और सुकूनभरी नजर आ रही है। करीना ने अपने विंटर ब्रेक की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उनके पति सैफ अली खान और बहन करिश्मा कपूर सरसों के खेतों के बीच धूप का आनंद लेते दिख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ करीना ने अपने चुटीले अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया।

फार्म में करीना का फैमिली टाइम
बुधवार को करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की। इस फोटो में सैफ अली खान और करिश्मा कपूर साथ खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर में पीछे दूर-दूर तक फैले पीले सरसों के फूल दिखाई दे रहे हैं, जो सर्दियों के मौसम को और भी खूबसूरत बना रहे हैं।

फोटो में करिश्मा कपूर बेहद सिंपल और कूल लुक में नजर आईं। उन्होंने ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट, ब्लैक पैंट और स्नीकर्स पहने हुए हैं, साथ ही चश्मे में उनका लुक काफी सहज और नेचुरल लग रहा है। वहीं सैफ अली खान ग्रीन पैडेड जैकेट में नजर आए, जिसे उन्होंने टी-शर्ट के ऊपर लेयर किया। इसके साथ उन्होंने डार्क जॉगर्स और स्नीकर्स पहने हैं।
करीना का मजेदार कैप्शन
करीना ने इस तस्वीर को फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के मशहूर गाने के साथ शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “सरसों के खेत में असली सितारे।”
उनका यह मजेदार कैप्शन फैंस को खासा पसंद आया।
वर्कफ्रंट पर करीना कपूर
बता दें, करीना अगली बार मेघना गुलज़ार की आने वाली फ़िल्म दायरा में नज़र आएंगी, जिसमें उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी होंगे। यश और सीमा ने मेघना गुलज़ार के साथ मिलकर इस फ़िल्म की कहानी लिखी है और फ़िल्म अभी प्रोडक्शन में है।
