अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 2' का गाना 'दे ताली' रिलीज, कार्तिक और कियारा के दमदार अंदाज ने जीता सबका दिल

Saturday, May 14, 2022-05:52 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी पिछले काफी दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म बहुत जल्द याि 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इसी बीच 'भूल भुलैया 2' का गाना 'दे ताली' रिलीज हो गया है, जो इंटरनेट पर आते ही खूब धूम मचा रहा है।

दे ताली गाना एक पैपी ट्रैक है। इस गाने को यो यो हनी सिंह, अरमान मलिक और साश्वत सिंह ने गाया है। गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्‌टाचार्य ने लिखे हैं और इसे प्रीतम द्वारा कंपोज किया गया है। सॉन्ग में कियारा और कार्तिक आर्यन का जबरदस्त डांस और अंदाज देखने को मिल रहा है।

 

अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी भूल भुलैया 2 का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 20 मई को रिलीज होगी। फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी के अलावा तब्बू भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News