''भूल भुलैया 2'' में कुछ ऐसा होगा कार्तिक आर्यन का लुक, पोस्टर्स देख अक्की की आएगी याद
Monday, Aug 19, 2019-10:45 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन जल्द ही अक्षय कुमार की 'भूल भुलैया' के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। हाल ही में अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ देर पहले ही दर्शकों के साथ फिल्म 'भूल भुलैया 2' के पोस्टर्स शेयर कर दिए हैं।
पोस्टर्स में कार्तिक जोगी का चोला पहने और हाथ में खोपड़ी लिए नजर आ रहे हैं। कार्तिक के लुक को देखकर आपको अक्षय कुमार की याद आ जाएगी।
उनका गेटअप वैसा ही है जैसा 'भूल भुलैया' में अक्षय ने धारण किया था। पोस्टर्स के साथ-साथ निर्माताओं ने इस बात का भी ऐलान कर दिया है कि वो अपनी फिल्म को 31 जुलाई 2020 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे।
बता दें कि भूल भुलैया 2 का निर्देशन अनीस बज्मी करेंगे। हालांकि, कार्तिक के साथ फिल्म में और कौन से स्टार्स हैं, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। निर्माताओं ने अभी तक इसकी और जानकारी फैंस के साथ शेयर नहीं की है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही 'भूल भुलैया 2' की पूरी कास्ट रिवील की जा सकती है।