कार्तिक आर्यन की ‘फ्रेडी’ को 2 साल पूरे, फिल्म से जुड़ी यादें शेयर कर एक्टर बोले- मुझे अपने किरदार में ढलने के लिए 14 किलो वजन..

Tuesday, Dec 03, 2024-07:23 PM (IST)

मुंबई. एक्टर कार्तिक आर्यन साल 2022 में साइको-थ्रिलर ‘फ्रेडी’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने अपने 'ट्विस्टेड लवर बॉय' किरदार से दर्शकों का दिल जीता था। वहीं, आज इसकी रिलीज को 2 साल पूरे होने पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़ी यादें ताजा की हैं और अपने किरदार ‘फ्रेडी’ के बारे में भी बात की।

कार्तिक ने बताया कि अपने किरदार में बदलाव करना एक बड़ी उपलब्धि थी। उन्होंने लिखा, "एक जोक सुनाऊं, मैं 'फ्रेडी' को अभी भी बहुत प्यार करता हूं। 'फ्रेडी' के दो साल और इस 'ट्विस्टेड लवर बॉय' को जीने की खुशी अब भी पहले जैसी ही रोमांचक लगती है! 'फ्रेडी' में बदलना कोई छोटी उपलब्धि नहीं थी। मुझे अपने किरदार में ढलने के लिए 14 किलो वजन बढ़ाना पड़ा था और यह तो बस शुरुआत थी।"

 

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

कार्तिक ने यह भी कहा, "'फ्रेडी' का किरदार अभी भी अपनी कहानी को जारी रखने के लिए आवाज़ दे रहा है। यह किरदार मुझे रोमांच और भावनाओं के समंदर में ले गया। 'फ्रेडी' की दुनिया को और जानने की मेरी खोज अभी खत्म नहीं हुई है। आपके डॉक्टर फ्रेडी पर इतना प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद। यह सफर शानदार रहा है और कौन जानता है, शायद सबसे अच्छा अभी आना बाकी है!"

वर्कफ्रंट पर, कार्तिक आर्यन को हाल ही में अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, संजय मिश्रा, और राजपाल यादव जैसे सितारे नजर आए थे। फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है।
 


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News