कार्तिक आर्यन ने बताई बॉलीवुड सफर की कहानी, कहा- ''लगता है अभी-अभी सफर शुरू किया''
Wednesday, Dec 10, 2025-05:02 PM (IST)
मुंबई. कार्तिक आर्यन को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए एक दशक से अधिक का समय हो गया है और अपने करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि, कार्तिक आर्यन को अभी भी यही लगता है कि उन्होंने बस अभी-अभी अपना सफर शुरू किया है।
दरअसल, हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपने बॉलीवुड सफर की एक ऐसी कहानी बताई है, जो अभी पूरी तरह लिखी ही नहीं गई है।
कार्तिक ने कहा, “मुझे लगता है कि मैंने बस अभी-अभी अपना सफर शुरू किया है। हालांकि कहानी अभी भी लिखी जा रही है, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह कहां जाएगी। आप इसे कहानी का शुरुआती दौर भी कह सकते हैं, जिसे पूरी होने में काफी वक्त लगेगा।”
कार्तिक ने अपने लगातार आगे बढ़ने के जज़्बे पर भी बात करते हुए कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि अभी मैं यहां हूं, तो मुझे वहां पहुंचना है। और जब मैं वहाँ पहुँच जाऊँगा, तो मुझे उससे भी आगे जाना होगा। फिर वहाँ से और आगे। यह एक कभी न खत्म होने वाली दौड़ है, जो बेहद ज़रूरी है, क्योंकि अगर मैं संतुष्ट हो जाऊँ, तो आगे के लिए कभी कोशिश नहीं करूंगा।"
