''रब दा शुक्रिया..कैटरीना कैफ के ससुर शाम ने दादा बनने पर जाहिर की खुशी, कहा- मेरे बच्चों और सबसे जूनियर कौशल पे..

Sunday, Nov 09, 2025-11:48 AM (IST)

मुंबई. कौशल परिवार में इस वक्त खुशियों का माहौल है। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पति विक्की कौशल के बच्चे की मां बन गई हैं। उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। घर में बच्चे की किलकारी गूंजने से कौशल परिवार खुशी से फूला नहीं समा रहा है। इसी बीच कैटरीना कैफ के ससुर जी और विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने 'दादा' बनने पर अपनी खुशी जाहिर की है।

 

दादा बने शाम कौशल ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "शुक्रिया रब दा... (हाथ जोड़ने वाली इमोजी) कल से भगवान का मेरे परिवार पर इतने मेहरबान रहने के लिए, जितना भी शुक्र कर रहा हूं, उनके आशीर्वाद के सामने काम पड़ रहा है। भगवान बहुत दयालु हैं। भगवान की मेहरबानी ऐसी ही मेरे बच्चों पे और सबसे जूनियर कौशल पे बनी रहे। हम सब बहुत खुश हैं और बहुत धन्य महसूस कर रहे हैं।


PunjabKesari

 

उन्होंने आगे कहा, "दादा बनने पर बहुत खुशी हो रही है। भगवान सबका भला करे, रब रक्खा (हाथ जोड़ने वाली इमोजी)।" 

PunjabKesari

 

वहीं, विक्की कौशल के पिता शाम कौशल से पहले उनके छोटे भाई सनी कौशल ने 'चाचू' बनने पर अपनी खुशी जाहिर की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं चाचा बन गया।"

बता दें, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने दिसंबर, 2021 में भव्य शादी रचाई थी। वहीं, शादी के 4 साल बाद अब ये कपल एक प्यारे से बेटे का पेरेंट्स बन गया है। कपल ने 7 नवंबर को अपने माता-पिता बनने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, "हमारी खुशी का आगमन हो गया है. अपार प्रेम और कृतज्ञता के साथ, हम अपने नन्हे मेहमान का स्वागत करते हैं। 7 नवंबर, 2025। कैटरीना और विक्की।" 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News