''लुक और बॉडी के चलते ट्रोल करते..कैटरीना कैफ के हीरो का छलका दर्द, बताया बॉलीवुड में कैसे मनाया जाता है दूसरों की बर्बादी का जश्न
Tuesday, May 13, 2025-11:55 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर नील नितिन मुकेश अक्सर अपने काम को लेकर लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं। एक्टर ने अब तक अपने करियर में 31 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और अपने किरदार से लोगों का दिल जीता है। वहीं, कैटरीना कैफ संग फिल्म न्यूयॉर्क में नजर आ चुके नील ने अब बॉलीवुड को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है। हाल ही में उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में कैसे दूसरों की बर्बादी का जश्न मनाया जाता है। इतना ही नहीं बॉलीवुड में टॉक्सिसिटी और खुद को काम नहीं मिलने को लेकर भी उन्होंने खुलासा किया है।
दरअसल, नील नीतिन इन दिनों अपीन अपकमिंग वेब सीरीज 'है जुनून' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ऐसे में इसी बीच एक इंटरव्यू में नील नितिन मुकेश ने बॉलीवुड के कई काले राजों से पर्दाफाश किया।
बातचीत के दौरान एक्टर ने बताया, 'बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई लोग हैं जो दूसरों की बर्बादी का जश्न मनाते हैं। इंडस्ट्री में नकारात्मकता और क्रिटिसिज्म इस कदर बढ़ गई है कि माहौल टॉक्सिक हो गया है। एक दूसरे की सफलता पर बात करने की जगह लोग दूसरों की असफलता का मखौल उड़ा रहे हैं। एक्टर्स को यहां लुक और बॉडी के चलते ट्रोल किया जा रहा है और एक्टिंग पर किसी का ध्यान नहीं है।
उन्होंने कहा- राज कपूर के समय फिल्म इंडस्ट्री में एक त्याग और सदभावना थी। लेकिन आज के समय में लोग अपनी अच्छी चीजें छिपाते हैं और दूसरे से प्रतियोगिता रखते हैं। यहां हर आदमी अपनी ख्वाइशों के पीछे भाग रहा है जो यहां के माहौल को खराब कर रहा है।'
बता दें कि नील नितिन ने साल 2007 में आई फिल्म जॉनी गद्दार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, इससे पहले नील ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट विजय और जैसी करनी वैसी भरनी जैसी फिल्मों में भी काम किया था। लेकिन नील ने अपने डेब्यू के बाद आ देखना जरा और न्यू यॉर्क जैसी कई फिल्मों में काम किया।