जिससे खौफ खाते थे 90s के हीरो, उस खूंखार विलेन की बेटी के साथ मस्ती करती दिखीं कैटरीना कैफ

Thursday, May 01, 2025-01:43 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं। वीडियो में कैटरीना स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 12 की कंटेस्टेंट एरिका पैकर्ड के साथ नजर आ रही हैं। सामने आए वीडियो में दोनों के बीच प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।

PunjabKesari

उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मैं वैसे बीटीएस टाइप की लड़की नहीं हूं, लेकिन इनसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा।' एरिका का कहना है कि वह आम तौर पर बिहाइंड द सीन मोमेंट में कोई रुचि नहीं रखती लेकिन कैटरीना से मिलना उनके लिए बेहतरीन अनुभव रहा।

 

PunjabKesari

बता दें कि एरिका पैकर्ड हिंदी फिल्मों के मशहूर विलेन गैविन पैकर्ड की बेटी हैं जिन्होंने 90 के दशक में 'चमत्कार', 'तड़ीपार', 'मोहरा', 'ये है जलवा' जैसी कई फिल्मों में काम किया था। एरिका नामी मॉडल हैं। उन्होंने कई बड़े डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक किया है। यही नहीं, वह कई विज्ञापनों का भी हिस्सा रही हैं. एक विज्ञापन में वह रणबीर कपूर के साथ भी नजर आई थीं। उन्होंने एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को डेट किया था।दोनों करीब 10 साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Erika packard 🩵 (@erikapackard)

कैटरीना कैफ के बारे में बात करें तो वह हाल ही में फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में नजर आई थीं जिसमें वो विजय सेतुपति के साथ लीड रोल में थीं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News