“मैं चाचा बन गया!..कैटरीना ने दिया बेटे को जन्म तो देवर ने जाहिर की खुशी, करीना कपूर बोलीं-ब्वॉय मम्मा क्लब में आपका स्वागत है
Friday, Nov 07, 2025-04:00 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अब अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दौर में कदम रख चुके हैं। दोनों ने शादी के चार साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। कैटरीना कैफ ने हाल ही में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। जैसे ही यह गुड न्यूज सोशल मीडिया पर सामने आई, कपल के फैंस और सेलेब्रिटीज खुशी झूम उठे और उन्हें बधाइयां देते नजर आ रहे हैं।

सनी कौशल बने ‘चाचा’
घर में नन्हें मेहमान के आने से विक्की के छोटे भाई सनी कौशल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने भाई और भाभी की पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा, “मैं चाचा बन गया!” सोशल मीडिया पर उनका यह रिएक्शन फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है।

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने लिखा, “आप दोनों को बहुत सारी बधाई। बच्चे को ढेर सारा प्यार।”
सोनम कपूर ने कहा, “कितना शानदार! मेरा सारा प्यार आप दोनों को।”

करीना कपूर खान ने लिखा, “कैट, ब्वॉय मम्मा क्लब में आपका स्वागत है! मैं बहुत खुश हूं।”
परिणीति चोपड़ा, जो हाल ही में मां बनी हैं, ने लिखा, “न्यू मॉम और डैड को ढेर सारा प्यार और बधाई।”
इसके अलावा विक्की-कैटरीना को पेरेंट्स बनने पर प्रियंका चोपड़ा, बिपाशा बसु, रकुल प्रीत सिंह, लारा दत्ता, दीया मिर्जा, और निमृत कौर जैसे सितारों ने भी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
चार साल पहले हुई थी शाही शादी
बता दें, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में भव्य अंदाज में शादी की थी। यह शादी बेहद निजी रखी गई थी, जिसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे। शादी के बाद से ही फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि कब ये कपल पेरेंट्स बनेगा, और आखिरकार वह पल आ ही गया। वहीं, अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब कपल अपने बेटे की पहली झलक दुनिया को दिखाएगा।
