बिग बॉस के घर से कविता कैशिक और निशांत सिंह का पत्ता साफ! दो दिन बाद वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगे एली गोनी

Monday, Nov 02, 2020-02:17 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. शो 'बिग बॉस 14' में हर दिन नए उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। इस हफ्ते शो में नया ट्विस्ट आया है, जिससे फैंस काफी हैरान हो रहे हैं। इस हफ्ते घर से एक नहीं बल्कि दो-दो सदस्यों को बाहर हो जाएंगे। 'बिग बॉस' से जुड़ी अपडेट देने वाले 'द खबरी' के मुताबिक कविता कौशिक और निशांत सिंह मलखानी के घर से बेघर हो जाएंगे। 

PunjabKesari


'द खबरी' ने ट्वीट करते हुए लिखा,  इस हफ्ते डबल इविक्शन में कविता कौशिक और निशांत सिंह मलखानी घर से बाहर हो जाएंगे। एक एलिमिनेशन ऑडियंस के वोटों के आधार पर किया जाना है। तो वहीं दूसरा एलिमिनेशन घरवालों की आपसी सहमति से किया जाएगा।

PunjabKesari


वहीं, सुनने में आया है कि जैस्मिन भसीन को भी घर से बेघर कर दिया गया है। मिड वीक में एली गोनी घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री लेंगे। एली टीवी के मशहूर कलाकर और जैस्मिन भसीन के करीबी दोस्त भी हैं।

PunjabKesari


बता दें एक हफ्ते पहले ही कविता कौशिक की बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी और उन्हें बहुत जल्द घर से बेघर कर दिया जाएगा।

 
 PunjabKesari
 


suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News